विंटर स्पेशल: मसाला चाय (Winter Special: Masala Tea)
सर्दियों में चाय सभी को बेहद पसंद होती है और जब बात मसाला चाय (Masala Tea) की हो, तो कोई भी पीने से इंकार नहीं कर सकता है. मसाला चाय पीने से शरीर में गरमी आती है, बल्कि यह ठंड से भी शरीर की रक्षा करती है. इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले मसाले आपको अपने किचन में भी मिल जाएंगे, तो ज़रूर ट्राई करें ये विंटर स्पेशल चाय.सामग्री:
हरी इलायची के छोड़कर बाक़ी के सारे साबूत मसाले और शक्कर डालकर उबाल लें.
मसालों के रंग छोड़ने पर चायपत्ती डालें.
1-2 मिनट बाद इलायची पाउडर और दूध मिलाकर उबाल लें.
चाय को अच्छी तरह से पका लें.
छानकर गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: गुड़ और आटे का हलवा
[amazon_link asins='B00NYZRAMO,B00GLDPBJK,B017H7D1ZO,B00N8J3TZS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='2ef56561-d663-11e7-afd6-15d26fdfc6ff']