समारोह की ख़ास बात रही रेखाजी द्वारा दी गई कांजीवरम साड़ी को पहनकर कंगना का फंक्शन में शामिल होना. रेखाजी ने साल 2015 में क्वीन फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड देने के लिए कंगना के घर पर गई थीं. उस समय उन्होंने कंगना को साड़ी भी तोह़फे में दी थी. संयोग की बात है कि दोनों ही कलाकारों ने कांजीवरम साड़ी पहनी थी और बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं.
कंगना को अवॉर्ड देने जब रेखा स्टेज पर आईं, तो उन्होंने कंगना के कहने पर उन्हें कई डांस स्टेप्स भी सिखाएं, ख़ासतौर पर उमराव जान का गाना इन आंखों की मस्ती के... और मि. नटरवलाल का परदेसिया... साथ ही रेखा-कंगना मराठी गानों पर भी बिंदास होकर ख़ूब नाचीं. इन दोनों की जुगलबंदी सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है.
इस मराठी ज़ी टॉकीज़ अवॉर्ड फंक्शन में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. रेखा, कंगना रनौत के अलावा आशा पारेख, जया प्रदा, सरोज ख़ान, सारा अली ख़ान आदि ने भी शिरकत की. आइए, देखें तस्वीरें.
यह भी पढ़े: दीपिका के बाद अब इस सुंदरी को लॉन्च करेंगी फराह ख़ान? (After Deepika Farah Khan Will Launch This New Face?)
Link Copied
