Close

#DeathAnniversary: हमेशा याद रहेगा पंचम दा का संगीत… (Top 10 Songs: Remembering R. D. Burman)

r d burman संगीत के जादूगर पंचम दा को आज भी म्यूज़िक इंडस्ट्री का गुरु माना जाता है. म्यूज़िक के साथ जो एक्सपेरिमेंट्स उन्होंने किए हैं, वो शायद ही किसे ने किए होंगे. संगीतकार एस. डी बर्मन के बेटे आर. डी बर्मन यानी पंचम दा संगीत की दुनिया में तब क्रांति ले आए, जब उन्होंने गानों में अलग तरह की आवाज़ें, म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स से अलग-अलग तरह की धुनें बनाने लगे. पंचम दा ने ऐसा संगीत बनाया, जिसकी कल्पना किसेे ने नहीं की थी. महज़ नौ साल की उम्र में अपना पहला गाना कंपोज़ करने वाले पंचम दा ने कैबरे को भी अपने गाने के ज़रिए एक नई पहचान दी. उन्होंने अपने 33 साल के करियर में हर तरह का संगीत बनाया और आज की जेनेरेशन के लिए एक मिसाल कायम कर गए. उनकी आख़िरी फिल्म रही 1942 ए लव स्टोरी, जिसके गानों ने सबके दिलों को एक बार फिर छू लिया था. 4 जनवरी 1994 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उनके गाने हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे. आज पंचम दा की पुण्यतिथि है. आइए, उन्हें याद करते हुए उनके कुछ बेहतरीन गाने देखते हैं. फिल्म- हरे रामा हरे कृष्णा (1971) https://www.youtube.com/watch?v=FhifA16wYb0 फिल्म-  कटी पतंग (1970) https://youtu.be/YIWX9vCffms फिल्म-  इजाज़त (1987) https://www.youtube.com/watch?v=OlvXDGJAMT0 फिल्म-  अमर प्रेम (1972) https://www.youtube.com/watch?v=95UdAo4JdJI फिल्म-  आंधी (1975) https://www.youtube.com/watch?v=8-HnmVg0-O8 फिल्म- हम किसी से कम नहीं (1977) https://youtu.be/HdkyKKUcPeQ फिल्म- कारवां (1971) https://youtu.be/dX-gSSLmxUU फिल्म- शोले (1975) https://youtu.be/JvsqfB9JqTo फिल्म- ये वादा रहा (1982) https://youtu.be/hjfzFVw2Zjo https://youtu.be/lr99eTIxcCE फिल्म- 1942 ए लव स्टोरी (1994) https://www.youtube.com/watch?v=CZ5a69wwg5k

Share this article