अपनी बायोग्राफी में नवाजुद्दीन ने 'मिस लवली' की को-स्टार निहारिका सिंह के साथ भी फिजिकल रिलेशन होने की बात कबूली है.साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि कैसे पहली बार निहारिका के घर जाने पर वो उन्हें सीधा उनके बेडरूम तक ले गए थे और फिर रिश्ता कायम किया.
हालांकि निहारिका के साथ उनका ये रिश्ता सिर्फ डेढ़ साल में ही टूट गया क्योंकि उस दौरान निहारिका के अलावा नवाजुद्दीन सुजैन नाम की यहूदी लड़की को भी डेट कर रहे थे और यह बात निहारिका सिंह को पता चल गई थी. नवाज ने न्यूयॉर्क में एक वेट्रेस के साथ वन नाइट स्टैंड भी किया. किताब में उन्होंने लिखा है- 2006-2010 का समय बहुत अच्छा था. फिल्म में मेरी पहचान बनने लगी थी. विदेश मुझ पर पहले मेहरबान हुआ था. काम और प्यार दोनों मामले में. मैं न्यूयॉर्क के एक कैफे में अपने दोस्त के साथ था. एक वेट्रेस मुझे देखे जा रही थी... तुम? तुम एेक्टर हो ना? मैंने कहा- हां. आपने मेरी कौन सी फिल्म देखी है? गैंग्स ऑफ वासेपुर? वो याद करते हुए बोली- नहीं, नहीं, लंचबॉक्स. हमने बात की और मुझे कहना चाहिए कि जो न्यूयॉर्क में होता है, वो वहीं रहता है.
नवाजुद्दीन अपनी पत्नी के साथ
नवाज की लाइफ में सुजैन नाम की लड़की भी आई थी. उन्होंने लिखा- वो न्यू जर्सी की थी और न्यूयॉर्क में रहती थी. हम वहां मिले और प्यार हो गया. वो मुंबई आई और मेरे साथ रहने लगी. वो अपना वीजा आगे बढ़वाती रहती थी. फिल्म मिस लवली की शूटिंग शुरू हो गई. वो मेरे साथ शूट पर जाती थी. फिर वो समय आया जब उसका वीजा खत्म हो गया और उसे न्यूयॉर्क जाना पड़ा.
आपको बता दें कि नवाजुद्दीन की यह किताब 25 अक्टूूूबर को रिलीज़ होनेवाली है.
[amazon_link asins='034914043X,067008753X,8187107618,0446581852' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='013b0f4f-b87d-11e7-8e6b-efa13982483a']
Link Copied