वैलेंटाइन डे के मौके पर ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर बड़ा फनी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऋचा ने साल 1986 में बनी फिल्म 'नसीब अपना-अपना' के गाने 'भला है बुरा है जैसा भी है...' पर परफॉर्म किया है. एक्ट्रेस के इस मज़ेदार वीडियो को देखने के बाद उनके एक्टर पति अली फजल अपनी हंसी रोक नहीं पाए हैं. सोशल मीडिया में भी ये फनी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के पति और एक्टर अली फजल इन दिनों लॉस एंजिल्स में हैं। इसलिए अपने पति से दूर एक्ट्रेस ने वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले ही उन्हें कर दिया है. ऋचा ने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही फनी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऋचा ने फिल्म 'नसीब अपना अपना' के गाने ‘भला है बुरा है जैसा भी है... को अपने पर शूट किया है.
शूट किये गए इस वीडियो में ऋचा मैरून साड़ी पहने हुए हैं. अतरंगी चोटी बनाई हुई है. माथे पर बड़ी सी बिंदी और मांग में सिन्दूर भरा हुआ है. गाने पर परफॉर्म करते हुए ऋचा बहुत ही इमोशनल दिख रही हैं.
इस मज़ेदार वीडियो को शेयर करते हुए ऋचा ने कैप्शन में लिखा- हे @alifazal9 माय स्वीट वैलेंटाइन।HMU (hair and makeup by) @harryrajput64, shot by @denyrajput, Concept moi (me). Bye."
इस वीडियो पर उनके हसबैंड अली फजल ने बड़ा सा मैसेज लिखा है- Hahahahahahhaahahhahahahahahahahahahahahahahahahaha” कास्टिंग डायरेक्टर कविश सिन्हा ने अपना कमेंट लिखा “Hahahaahahahaha. नसीब अपना-अपना बहन.'
एक्ट्रेस मिनी माथुर भी रिचा के इस वीडियो पर अपनी हंसी रोक नहीं पाई हैं. मिनी ने बड़ी-सी हंसी हंसती हुए लिखा- aaaaaahahahaahahabahahaaahahahahahahahah richaaaaaaa- ऋचा' कमेडियन कपिल शर्मा ने भी एक्ट्रेस के फनी वीडियो पर हँसते हए लिखा- यू आर मेड' कुब्रा सैत भी अपनी हंसी रोक नहीं पाईं और कमेंट करते हुए लिखा- पागल हो गए हो तुम दोनों। एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी उन्हें madhy कहा है. अपने कमेंट में. एक्टर आदित्य सील को भी ऋचा का ये वीडियो बहुत पसंद आया है.अभिनेता सुधांशु पांडे ने रिच के इस विडिओ को आज की बेस्ट रील कहा'.
फैंस को भी एक्ट्रेस का ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है और अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं और जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. एक ने कमेंट करते हुए लिखा है ये आज के इंटरनेट की बेस्ट चीज़ है