Close

क्या सच में ऋषि कपूर का यह Tweet लगा रहा है रणबीर और आलिया के रिश्ते पर मुहर? (Rishi Kapoor’s Tweet Assumes Ranbir and Alia’s Ralationship confirmation)

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अफेयर की चर्चा इन दिनों ज़ोरों पर है. पहले आलिया के बयान ने, फिर रणबीर कपूर के बयान ने दोनों के अफेयर की ख़बरों पर मुहर लगाने का काम किया और अब रणबीर के पापा ऋषि कपूर के एक ट्विट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. ऋषि के इस ट्विट को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रिश्ता पक्का होने का संकेत माना जा रहा है. दरअसल, ऋषि कपूर ने ट्विट करके भट्ट परिवार का शुक्रिया अदा किया है. जिसके बाद दोनों के अफेयर की ख़बरों को कंफर्म माना जा रहा है. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा- 'मैंने भट्ट परिवार के अत्यधिक टैलेंटेड लोगों के साथ काम किया है. महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, रॉबिन भट्ट, पूर्णिमा जी, सोनी भट्ट, पूजा भट्ट, इमरान हाशमी और आलिया भट्ट. आप सब का शुक्रिया. https://twitter.com/chintskap/status/998881049970126848 उन्होंने ट्विटर पर भट्ट परिवार की तारीफ क्या की, देखते ही देखते ट्विटर यूजर्स ने इस ट्विट को रणबीर और आलिया का रिश्ता पक्का होने का संकेत ही मान लिया. बता दें कि ऋषि से पहले रणबीर की मां नीतू कपूर भी आलिया के फोटो पर कमेंट करके अपना प्यार जता चुकी हैं. https://twitter.com/Salman10187534/status/998882605566255105 https://twitter.com/FoolisGenius/status/998898255999074304 यह भी पढ़ें: दीपिका और कैटरीना के एक्स बॉयफ्रेंड ने किया आलिया से प्यार का इज़हार      
 

Share this article