रकुल प्रीत सिंह की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'छतरीवाली' में चाइल्ड एक्टर का किरदार निभाने वाली रीवा अरोरा ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. ये लेटेस्ट फोटोज उनकी ब्रांड नई सुपर लग्जरी कार की है, जिसकी कीमत 44 लाख रूपये हैं.
फिल्म 'छतरीवाली' फेम चाइल्ड एक्टर रीवा अरोरा लग्जरी कार की मालकिन बनकर बहुत ही प्राउड फील कर रही हैं. ये लग्जरी कार एक्टर की मम्मी निशा अरोरा ने उन्हें तोहफे में दी हैं. रीवा को गिफ्ट देने की वजह है कि उनके इंस्टाग्राम पर 10 मिलियंस फॉलोवर्स हो गए हैं. इस ख़ुशी में रीवा की मम्मी ने उन्हें ये सुपर लग्जरी कार गिफ्ट की है.
और अब इसी ख़ुशी में रीवा अरोरा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. शेयर की गई तस्वीरों में एक्ट्रेस रेड कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहने हुए फूलों और गुब्बारों से सजी हुई डेकोरेटेड ब्रांड न्यू ब्लैक कलर की ऑडी Q3 के साथ पोज़ देते हुए नज़र आ रही है.
इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- मुझे मालूम है कि मुझे देर हो गई है, लेकिन फाइनली मेरे 10.6 मिलियन इंस्टा परिवार को धन्यवाद.
''बिना शर्त प्यार और सपोर्ट देने वाले इन फॉलोवर्स को. मैं अपनी इस ख़ुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. एक बड़े सरप्राइज और डेकोरेशन के साथ मेरे इस दिन को विशेष बनाने के लिए @audi_mumbaiwest को धन्यवाद.''
नई कार मिलने की ख़ुशी में उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं तो कमेंट करते हुए उन्हें लाइसेंस बनवाने की सलाह दे रहा है.
एक फैन ने रीवा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लो पहले, लर्निग बनेगा पहले. तो दूसरे फैन ने भी उन्हें यही सलाह दी- लाइसेंस तो ले लो.