Close

नेहा कक्कड़ के साथ शादी करने से घबरा रहे थे रोहनप्रीत सिंह, पहले किया इनकार, फिर ऐसे बनी बात (Rohanpreet Singh was apprehensive of marrying Neha Kakkar, first refused, then Said Yes)

अपनी जादुई आवाज़ से हर किसी को मदहोश करने वाली बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ को भला कौन नहीं जानता है. हर कोई उनकी आवाज़ का दीवाना है और उनके ज्यादातर गाने फैन्स गुनगुनाते हुए नज़र आते हैं. नेहा कक्कड़ गाने के अलावा रियलिटी सिंगिग शोज़ को होस्ट करती हैं. इसके साथ ही वो अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ हैप्पी मैरिड़ लाइफ को भी एन्जॉय कर रही हैं. रोहनप्रीत और नेहा ने लव मैरिज की है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोहनप्रीत ने पहले नेहा कक्कड़ से शादी करने से इनकार कर दिया था, फिर बाद में वो शादी करने के लिए तैयार हो गए और कपल शादी के बंधन में बंध गया.

आपको बता दें कि 35 साल की नेहा कक्कड़ ने 20 अक्टूबर साल 2020 में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी. शादी से पहले कुछ समय तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया था. हालांकि डेटिंग के दौरान ही घबराहट के मारे रोहनप्रीत ने नेहा कक्कड़ से शादी करने से इनकार कर दिया था. यह भी पढ़ें: सास-ससुर, मम्मी-पापा और पति रोहनप्रीत संग गोल्डन टेम्पल पहुंची नेहा कक्कड़, मत्था टेककर लिया आशीर्वाद (Neha Kakkad visits Golden Temple with husband Rohan Preet, in laws, parents and family, seeks blessings from Baba)

दरअसल, नेहा कक्कड़ ने खुद 'द कपिल शर्मा शो' में इस बात का खुलासा किया था. सिंगर की मानें तो रिलेशनशिप के शुरुआत में ही नेहा ने रोहनप्रीत सिंह से कहा था कि वो किसी रिलेशनशिप में लंबे समय तक नहीं रहना चाहती और वो उनसे जल्दी शादी करना चाहती हैं. नेहा ने बताया कि उनकी यह बात सुनकर रोहनप्रीत घबरा गए थे, क्योंकि उस दौरान उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी.

कम उम्र होने की वजह से रोहनप्रीत शादी करने से घबरा गए और उन्होंने नेहा से शादी करने से इनकार कर दिया था. नेहा ने बताया था कि रोहन के इनकार के बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी, लेकिन फिर एक दिन शराब के नशे में रोहनप्रीत ने नेहा को फोन करके अपने प्यार का इज़हार किया और कहा कि वो उनसे शादी करना चाहते हैं.

हालांकि नशे में कही हुई रोहनप्रीत की इस बात को नेहा कक्कड ने गंभीरता से नहीं लिया और जब दूसरे दिन दोनों की मुलाकात हुई तो रोहनप्रीत ने उनसे कहा कि वो सच में शादी करना चाहते हैं. इस तरह से नेहा और रोहन का रिलेशनशिप प्यार से आगे बढ़ते हुए शादी के पवित्र रिश्ते तक पहुंचा. कपल ने धूमधाम से शादी रचाई और शादी वो एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं.

नेहा के सिंगिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 4 साल की उम्र में जगराता करके गाना शुरु कर दिया था. बचपन में नेहा छोटे-मोटे प्रोग्राम और जगराते में गाया करती थीं. सिंगिंग में करियर बनाने के मकसद से नेहा अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ साल 2004 में मुंबई आईं. जहां उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में अपनी किस्मत आज़माई, लेकिन शो के जज अनु मलिक ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. यह भी पढ़ें: ‘मैंने पायल है छनकाई’ गाने को लेकर नेहा कक्कड़-फाल्गुनी पाठक विवाद के बीच बोलीं धनश्री वर्मा- फाल्गुनी के गाने से भी बेहतर है नेहा का सॉन्ग ‘ओ सजना’ (Dhanashree Verma Supports Neha Kakkar, Says- Neha’s O Sajna is Better Than Falguni Pathak’s Maine Payal Hai Chhankai)

सिंगिंग रियलिटी शो में रिजेक्ट होने के बाद भी नेहा ने हिम्मत नहीं हारी और वो लगातार अपने सपने को साकार करने के लिए मेहनत करती रहीं. इसके बाद उन्हें फिल्म 'मीराबाई' में कोरस गाकर डेब्यू करने का मौका मिला, फिर नेहा को कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. नेहा आज के समय में उसी शो को जज करती हैं, जिससे कभी वो रिजेक्ट हुई थीं. सोशल मीडिया पर भी नेहा के चाहने वालों की लंबी फेहरिस्त है और उनकी फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है.

Share this article