Close

सर्जरी के कुछ घंटे बाद ही सेट पर लौटे रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया फिल्म मेकर को ‘इंस्पिरेशन’ (Rohit Shetty Returns To Sets Just Hours After Surgery Sidharth Malhotra Call Inspiration)

फिल्म मेकर रोहित शेट्टी की अपकमिंग वेब सीरीज़ 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है. बीते कल इस वेब सीरीज़ के दौरान फिल्म मेकर रोहित शेट्टी घायल हो गए थे. लेकिन हाल ही में मिली खबर के अनुसार सर्जरी के बाद रोहित शेट्टी सेट पर वापस लौट आए हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस बात की जानकारी देते हुए उन्हें इंपिरशन बताया.

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो फिल्म मेकर रोहित शेट्टी का है. जिसमें उनके हाथ पर  दाहिना हाथ पर पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को ट्रू मास्टर बताया है. रोहित शेट्टी के डेडिकेशन को देखकर एक्टर हैरान रह गए है. हैरानी की वजह है कि रोहित शेट्टी वेब सीरीज़ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. लेकिन सर्जरी के 12 घंटे से भी कम समय में सेट पर वापस आ गए थे. सिद्धार्थ द्वारा वीडियो में शेट्टी को उनके क्रू टीम के साथ देख सकते हैं, सिद्धार्थ डिरेक्टर रोहित शेट्टी को चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने कैप्शन लिखा- 'रोहित शेट्टी ट्रू मास्टर का जीता जागता उदाहरण है. हम सभी सर @itrohitshetty के  एक्शन के प्रति लव और उनके द्वारा डायरेक्ट किए स्टंट के जूनून के बारे में जानते हैं. कल रात कार स्टंट एक्शन करते हुए रोहित शेट्टी एक्सीडेंट हो गया। लेकिन सर्जरी के 12 घंटे से भी कम समय में वे सेट पर वापस आ गए हैं. @itrohitshetty आप हम सभी के लिए एक प्रेरणा हैं. लव और रेस्पेक्ट.”

वीडियो में रोहित शेट्टी ने फैंस हुए वेलविशेर्स को उनके प्यार और दुआओं के दिल से धन्यवाद दिया है. रोहित शेट्टी वीडियो में ये कहते हुए दिख रहे हैं- “आप सभी की  प्रार्थनाओं और इतने सारे कॉल के लिए धन्यवाद. एक्सीडेंट ज्यादा बड़ा नहीं हुआ है, बस दो उंगुलियों में टांके लगे हैं, बस हम काम पर वापस आ गए हैं.

Share this article