Close

58 की उम्र में फिर घोड़ी चढ़े रोनित रॉय, गोवा के मंदिर में दोबारा रचाई शादी, नई-नवेली दुल्हन को किया लिप किस, 16 साल का बेटा भी शामिल हुआ पापा की शादी में… (Ronit Roy Gets Married Again At The Age Of 58, See Viral Pictures And Videos)

रोनित रॉय यानी मिस्टर बजाज या अदालत के केडी, इनके करैक्टर के नाम से भी ये काफ़ी मशहूर हैं, लेकिन अब रोनित अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं क्योंकि इन्होंने फिर शादी रचाई है और वो भी 58 की उम्र में.

उनकी शासिंका वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. दरअसल रोनित ने किसी और से नहीं बल्कि अपनी पत्नी नीलम से ही दोबारा शादी की है. शादी की 20वीं सालगिरह के मौक़े पर उन्होंने पत्नी नीलम के साथ पूरे रीति-रिवाज के साथ गोवा के मंदिर में शादी रचाई.

इस मौक़े पर रोनित ने सफ़ेद शेरवानी पहनी हुई थी और उनकी पत्नी नई-नवेली दुल्हन की तरह लाल जोड़े में सजी हुई थीं. पूरे पारंपरिक तरीक़े से शादी करने के बाद रोनित ने पत्नी को लिप किस भी किया.

इस मौक़े कर रोनित के रिश्तेदार और करीबी मौजूद थे, साथ ही रोनित और नीलम का 16 साल का बेटा अगस्‍त्‍य भी मम्मी-पापा की शादी में मौजूद था.

रोनित ने ख़ुद सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े 3 वीडियोज़ शेयर किए हैं. पहले में उन्होंने कैप्शन दिया है- मुझसे शादी करोगी? फिर से? दूसरे में लिखा है, हमारी प्रतिज्ञाओं को फिर से रिन्यू कर रहे हैं : पार्ट 2.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/tv/C1RM1_bs9Gj/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

तीसरे वीडियो में लिखा है- दूसरी बार तो क्‍या, हजारों बार ब्‍याह तुझी से करूंगा. शादी की 20वीं सालगिरह मुबारक हो माय लव. फैन्स और दोस्त उनके वीडियोज़ पर काफ़ी पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं और उनको बधाई दे रहे हैं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C1RkrzKs0wg/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/tv/C1RKLglsFh9/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

Share this article