Close

ढाई महीने की जुड़वां बेटियों संग पहली बार आउटिंग पर निकलीं रुबीना दिलैक, एक्ट्रेस ने शेयर की क्यूट फैमिली पिक्चर्स, मां-पापा और नानी की गोद से लिपटी और खेलती दिखीं नन्ही जीवा और एधा (Rubina Dilaik Shares Cute Family Pictures As She Enjoys Outing With Twin Daughters And Husband Abhinav Shukla)

27 नवंबर 2023 को रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के यहां जुड़वां बेटियों ने जन्म लिया और जब बेटियां एक महीने की हुईं तो दोनों ने उनका नामकरण किया- जीवा और एधा. इस बीच रुबीना ने तेज़ी से अपना वेटलॉस भी किया और बोल्ड फोटोशूट भी कराए.

वैलेंटाइंस डे के मौक़े पर कपल ने अपने सेलिब्रेशन की फ़ोटोज़ शेयर की और अब रुबीना ने अपनी बेटियों के साथ फ़ैमिली पिक्चर्स शेयर की हैं, जिसमें दोनों बेटियां मम्मी-पापा की गोद में लिपटी नज़र आ रही रही हैं. डिलीवरी के बाद बेटियों के साथ पहली बार आउटिंग पर निकले हैं दोनों.

कुछ पिक्चर्स में रुबीना बेटियों को गोद में खिलाती दिख रही हैं. रुबीना ने येलो कलर की ऑफ़ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पहनी है और वो एकदम फ़िट और ब्यूटीफ़ुल लग रही हैं. ग्लेयर्स लगाकर वो एकदम कूल लग रही थीं. वहीं अभिनव भी कूल-कैज़ुअल लुक में थे. उन्होंने शॉर्ट्स और टीशर्ट पहनी थी.

कुछ पिक्चर्स में रुबीना अपनी मां और बेटियों के साथ नज़र आ रही हैं. नानी की गोद में सुकून से सोती दिख रही हैं बेबी. कुछ तस्वीरों में रुबीना अभिनव के साथ वैलेंटाइंस डे सेकेब्रेशट करती दिख रही है. ऐक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- इस वैलेंटाइंस डे फ़ैमिली टाइम.

फ़ैन्स बेटियों की क्यूटनेस कर फ़िदा हो रहे हैं और कमेंट करके क्यूट फ़ैमिली लिखकर प्यार लुटा रहे हैं.

Share this article