Close

शिमला के इस आलिशान पैलेस में शादी कर रही हैं टीवी की ये किन्नर बहू (Rubina Dilaik will marry with her boyfriend in this Famous Palace)

छोटे पर्दे की मशहूर किन्नर बहू रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) 21 जून को अपने बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ सात फेरे लेंगी. दोनों की शादी शिमला के फेमस वुडविल पैलेस में होने वाली है. बता दें कि ये वही पैलेस है, जहां आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थ्री इडियट्स' और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' की शूटिंग हुई थी. इसी आलीशान पैलेस में रुबीना और अभिनव सात फेरे लेंगे. टीवी सीरियल 'शक्ति- अस्तित्व के अहसास' में किन्नर बहू का किरदार निभाने वाली रुबीना पिछले चार साल से अभिनव शुक्ला को डेट कर रही हैं. हालांकि ख़बरों की मानें तो दोनों की शादी प्राइवेट सेरेमनी के तहद होगी और इस शादी को मीडिया से दूर रखा जाएगा. दरअसल, रुबीना की हमेशा से यह ख्वाहिश थी कि उनकी शादी किसी पैलेस में हो और उनका यह सपना अब साकार होने जा रहा है. ख़बरों के मुताबिक शादी के पहले की रस्में मुंबई और लुधियाना में निभाई जाएंगी और शादी शिमला के इस आलिशान पैलेस में होगी. बता दें कि रुबीना ने 'छोटी बहू' नामक सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी और इस सीरियल के बाद वो कई सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं. रील लाइफ में बहू का किरदार निभाने वाली रुबीना अब जल्द ही रीयल लाइफ में दुल्हन बनने वाली हैं. यह भी पढ़ें: इस बिज़नेसमैन को डेट कर रही हैं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे  

Share this article