Close

रुद्राभिषेक: रूद्र अर्थात भूत भावन शिव का अभिषेक (Rudrabhishek- Sawan 2023)

शिव और रुद्र परस्पर एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं. शिव को ही रुद्र कहा जाता है, क्योंकि-
रुतम्-दु:खम्, द्रावयति-नाशयतीतिरुद्र:
यानी भोले सभी दुखों को नष्ट कर देते हैं.
हमारे धर्मग्रंथों के अनुसार, हमारे द्वारा किए गए पाप ही हमारे दुखों के कारण हैं. रुद्रार्चन और रुद्राभिषेक से हमारे कुंडली से पातक कर्म एवं महापातक भी जलकर भस्म हो जाते हैं और साधक में शिवत्व का उदय होता है. भगवान शिव का शुभाशीर्वाद भक्त को प्राप्त होता है और उनके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं.


ऐसा कहा जाता है कि एकमात्र सदाशिव रुद्र के पूजन से सभी देवताओं की पूजा स्वत: हो जाती है.
रूद्रहृदयोपनिषद में शिव के बारे में कहा गया है-

सर्वदेवात्मको रुद्र: सर्वे देवा: शिवात्मका:
अर्थात् सभी देवताओं की आत्मा में रूद्र उपस्थित हैं और सभी देवता रूद्र की आत्मा हैं.
हमारे शास्त्रों में विविध कामनाओं की पूर्ति के लिए रुद्राभिषेक के पूजन के निमित्त अनेक द्रव्यों तथा पूजन सामग्री को बताया गया है.


साधक रुद्राभिषेक पूजन विभिन्न विधि से तथा विविध मनोरथ को लेकर करते हैं.
किसी खास मनोरथ की‌ पूर्ति के लिए तदनुसार पूजन सामग्री तथा विधि से रुद्राभिषेक की जाती है.

यह भी पढ़ें: क्या है दीपक जलाने के नियम? (What Are The Rules For Lighting A Diya?)

रुद्राभिषेक के विभिन्न पूजन के लाभ
• जल से अभिषेक करने पर वर्षा होती है.
• असाध्य रोगों को शांत करने के लिए कुशोदक से रुद्राभिषेक करें.
• भवन-वाहन के लिए दही से रुद्राभिषेक करें.
• लक्ष्मी प्राप्ति के लिए गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करें.
• धन वृद्धि के लिए शहद एवं घी से अभिषेक करें.
• तीर्थ के जल से अभिषेक करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है.
• इत्र मिले जल से अभिषेक करने से बीमारी नष्ट होती है.
• पुत्र प्राप्ति के लिए दुग्ध से और यदि संतान उत्पन्न होकर मृत पैदा हो, तो गोदुग्ध से रुद्राभिषेक करें.
• रुद्राभिषेक से योग्य तथा विद्वान संतान की प्राप्ति होती है.
• ज्वर की शांति हेतु शीतल जल/गंगाजल से रुद्राभिषेक करें.
• सहस्रनाम मंत्रों का उच्चारण करते हुए घृत की धारा से रुद्राभिषेक करने पर वंश का विस्तार होता है.
• प्रमेह रोग की शांति भी दुग्धाभिषेक से हो जाती है.
• शक्कर मिले दूध से अभिषेक करने पर जड़ बुद्धि वाला भी विद्वान हो जाता है.


• सरसों के तेल से अभिषेक करने पर शत्रु पराजित होता है.
• शहद के द्वारा अभिषेक करने पर यक्ष्मा (तपेदिक) दूर हो जाती है.
• पातकों को नष्ट करने की कामना होने पर भी शहद से रुद्राभिषेक करें.
• गो दुग्ध से तथा शुद्ध घी द्वारा अभिषेक करने से आरोग्यता प्राप्त होती है.
• पुत्र की कामनावाले व्यक्ति शक्कर मिश्रित जल से अभिषेक करें. वैसे सामान्य जल से भी अभिषेक होता है.
परन्तु विशेष अवसर पर या सोमवार, प्रदोष और शिवरात्रि आदि पर्व के दिनों मंत्र गोदुग्ध या अन्य दूध मिला कर अथवा केवल दूध से भी अभिषेक किया जाता है.
विशेष पूजा में दूध, दही, घृत, शहद और चीनी से अलग-अलग अथवा सब को मिला कर पंचामृत से भी अभिषेक किया जाता है.

यह भी पढ़ें: स्टडीज़ कहती हैं, शंख बजाने से न सिर्फ़ हम हेल्दी रहते हैं, बल्कि शंख की ध्वनि से वातावरण में मौजूद कई रोगाणु भी नष्ट होते हैं, जानें ऐसी ही मान्यताओं के पीछे का विज्ञान (Hinduism And Science: Studies Say That Blowing Shankh Not Only Keeps Us Healthy But The Sound Of Conch Also Destroys Many Germs Present In The Environment)

तंत्रों में रोग निवारण हेतु विभिन्न वस्तुओं से भी अभिषेक करने का विधान है.
इस प्रकार विविध द्रव्यों से शिवलिंग का विधिवत अभिषेक करने पर अभीष्ट कामना की पूर्ति होती है.

इसमें कोई संदेह नहीं कि किसी भी पुराने नियमित रूप से पूजे जाने वाले शिवलिंग का अभिषेक बहुत ही उत्तम फल देता है.
किन्तु यदि पारद के शिवलिंग का अभिषेक किया जाए, तो शीघ्र चमत्कारिक शुभ परिणाम मिलता है.

रुद्राभिषेक का फल बहुत ही शीघ्र प्राप्त होता है.
वेदों में विद्वानों द्वारा इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की गई है.
पुराणों में तो इससे सम्बंधित अनेक कथाओं का विवरण प्राप्त होता है.
पुराणों में रुद्राभिषेक के बारे में बताया गया है कि रावण ने अपने दसों सिर को काट कर उसके रक्त से शिवलिंग का अभिषेक किया था तथा सिर को हवन की अग्नि को अर्पित कर दिया था, जिससे वो त्रिलोकजयी हो गया.
भष्मासुर ने शिव लिंग का अभिषेक अपनी आंखों के आंसुओ से किया, तो वह भी भगवान के वरदान का पात्र बन गया.


रुद्राभिषेक करने की तिथियां
कृष्णपक्ष की प्रतिपदा, चतुर्थी, पंचमी, अष्टमी, एकादशी, द्वादशी, अमावस्या, शुक्लपक्ष की द्वितीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, नवमी, द्वादशी, त्रयोदशी तिथियों में अभिषेक करने से सुख-समृद्धि संतान प्राप्ति एवं ऐश्वर्य प्राप्त होता है.
कालसर्प योग, गृहकलेश, व्यापार में नुकसान, शिक्षा में रुकावट सभी कार्यो की बाधाओं को दूर करने के लिए रुद्राभिषेक आपके अभीष्ट सिद्धि के लिए फलदायक है.
किसी कामना से किए जाने वाले रुद्राभिषेक में शिव-वास का विचार करने पर अनुष्ठान अवश्य सफल होता है और मनोवांछित फल प्राप्त होता है.
- आचार्य डॉ. मधुराज वास्तु गुरु

Photo Courtesy: Freepik

Share this article