6 अगस्त 2023 को दीपिका ने अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया और उनका ये बर्थडे बेहद ख़ास था क्योंकि मम्मी बनने के बाद ये उनका पहला बर्थडे था. इस ख़ास मौक़े को मनाया भी बेहद ख़ास तरीक़े से गया लेकिन इन सबके बीच सबसे प्यारी बात ये रही कि दीपिका के पति शोएब ने अपनी पत्नी और नन्हे रुहान की एक बेहद क्यूट तस्वीर शेयर कर भावुक नोट भी लिखा है.
शोएब ने दीपिका और रुहान की जो पिक शेयर की उसमें रुहान मां के सीने से चिपका नज़र आ रहा है और दीपिका उसे लाड़ लड़ा रही हैं. रुहान की टीशर्ट के बैक में लिखा है- मेरे साथ अम्मी का पहला बर्थडे.
इस तस्वीर के साथ शोएब ने दीपिका के लिए भावुक नोट भी लिखा है जिसमें पत्नी की खूब तारीफ़ की है उन्होंने. शोएब ने लिखा- जन्मदिन मुबारक हो सुपर वुमन. मां के रूप में यह तुम्हारा पहला जन्मदिन है और मुझे पूरा यकीन है कि ये भूमिका भी तुम निभाओगी, जैसे अब तक सारी निभाई हैं. रुहान बेस्ट हाथों में है क्योंकि उसकी मां को कई लोग आदर्श मानते हैं और वह कई लोगों के लिए प्रेरणा है, जैसे मैं हमेशा कहता हूं, मैं तुम्हें पाकर धन्य हूं, बस इतना ही कहूंगा अल्लाह तुम्हें दुनिया की हर खुशी दे… लंबी उम्र दे... अच्छी सेहत दे. एक बार फिर जन्मदिन मुबारक हो, प्यार!
इतना ही नहीं शोएब ने पत्नी के लिए ग्रैंड पार्टी भी थ्रो की और काफ़ी तोहफ़े भी दिए.