Close

दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम ने दिया बेटे को प्यारा-सा नाम ‘रूहान’, लेकिन बेटे के नामकरण के बाद से ही एक्ट्रेस होने लगी ट्रोल, डिलीट करना पड़ा वीडियो…(‘Ruhan Ibrahim’ Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim Reveal Their Baby Boy Name In Their Vlog But Actress Deletes The Video Later, Deets Inside)

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में पैरेंट्स बने हैं और उनका बेबी सोमवार को ही घर आया है क्योंकि प्री-मैच्योर डिलीवरी के कारण उसे इंक्युबेटर में रखना पड़ा था. दीपिका और बेबी का घर में ग्रैंड वेलकम हुआ और घरवाले काफ़ी इमोशनल हो गए थे. शोएब के पिता तो अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे थे. ख़ैर अब ख़बर आ रही है कि कपल ने अपने बेटे का नामकरण भी कर दिया है.

दीपिका और शोएब ने अपने बेबी बॉय का नाम रखा है रूहान इब्राहिम. दोनों ने अपने व्लॉग में इसका खुलासा किया. दीपिका और शोएब अक्सर अपने व्लॉग के ज़रिए अपने फ़ैन्स से जुड़े रहते हैं और वो अपनी सारी बातें यहीं शेयर करते हैं. फ़ैन्स भी उनसे काफ़ी डिमांड करते हैं कि वो और ज़्यादा व्लॉग पोस्ट करें.

दीपिका ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी और उससे जुड़ी तमाम बातें भी हाल ही में शेयर की थीं. एक्ट्रेस ने व्लॉग में ही बेटे का नाम रूहान रखने की बात बताई थी और इसका अर्थ भी बताया कि रुहान का मतलब होता है दयालु… आध्यात्मिक… लेकिन इस व्लॉग को कुछ ही देर में एक्ट्रेस ने डिलीट कर दिया, जिसकी वजह यह बताई जा रही है कि मुस्लिम नाम रखने पर दीपिका को काफ़ी ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है इसलिए उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. वहीं कुछ यूज़र्स ये भी अंदाज़ा लगा रहे हैं कि शायद व्लॉग में बेबी का नाम गलती से रिवील कर दिया था इसीलिए उसे डिलीट कर दिया.

हालांकि दीपिका को इस नामकरण के लिए काफ़ी ट्रोल किया जा रहा था और अक्सर ही उनको ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है, लेकिन फ़िलहाल वो अपनी मदरहुड जर्नी एंजॉय कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर काफ़ी फ़ैन्स इस नाम को लेकर काफ़ी खुश भी हैं और कह रहे हैं कि ये बेहद प्यारा नाम है.

दीपिका और शोएब ससुराल सिमर के सेट्स पर मिले थे और फिर दोनों ने 2018 को निकाह कर लिया. शादी के पांच साल बाद अब वो पैरेंट्स बने हैं और काफ़ी खुश हैं.

Share this article