Close

बेटी दित्या संग पहली बार पब्लिकली स्पाॅट हुईं साक्षी तंवर, शादी के बिना ही टीवी की इस फेवरेट बहू ने बच्ची को किया था अडॉप्ट (Sakshi Tanwar spotted with daughter Ditya for the first time, actress has adopted a baby girl in 2018)

'कहानी कहानी घर घर की' (Kahani Ghar Ghar Ki) में पार्वती और 'बड़े अच्छे लगते हैं' (Bade achche lagate hain) में प्रिया का किरदार निभाकर घर घर में पॉपुलर हुई टेलीविज़न की फेवरेट बहू साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) की गिनती टेलीविज़न की सक्सेसफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस में होती है. लेकिन आज भी साक्षी अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखती हैं. न वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और न ही वो ज़्यादा पार्टी इवेंट्स में शामिल होती हैं, इसलिए उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में उनके फैंस कम ही जानते हैं. ऐसे में जब हाल ही में साक्षी पहली बार अपनी बेटी (Sakshi Tanwar spotted with daughter) के साथ पब्लिकली स्पॉट हुई तो उनके फैंस शॉक्ड रह गए, क्योंकि ज़्यादातर लोगों को पता ही नहीं था कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस एक बेटी की मां भी हैं.

दरअसल साक्षी तंवर हाल ही में एकता कपूर के घर गणेश उत्सव में शामिल हुई थीं, जिसकी तस्वीरें फिलहाल इंटरनेट पर छाई हुई हैं. फैंस इन तस्वीरों को बार बार देख रहे हैं. और इसकी वजह ये है कि साक्षी पहली बार बेटी के साथ पब्लिकली स्पाॅट हुई थीं और पैपराजी ने भी उनकी बेटी के साथ कैप्चर करने का ये चांस मिस नहीं किया.

लुक की बात करें तो साक्षी ने ब्लैक कुर्ती पहन रखी थी. ओपन हेयर और माथे पर बिंदी में साक्षी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनकी बेटी दित्या ने येलो सूट पहना हुआ था और मां साक्षी का हाथ थामे बेहद क्यूट लग रही थीं.

बता दें कि 49 साक्षी तंवर ने 45 की उम्र में साल 2018 में एक बेटी अडॉप्ट किया था, जिसका नाम उन्होंने दित्या रखा है. जब उन्होंने दित्या को अडॉप्ट किया था तब वो सिर्फ 8 महीने की थी और दशहरा के दिन दित्या के साथ पूजा करते हुए उन्होंने ये गुड़ न्यूज़ रिवील की थी. दित्या मां लक्ष्मी का एक नाम है और वे अपनी बेटी को मां लक्ष्मी का वरदान मानती हैं, इसलिए उन्होंने उसका नाम दित्या रखा था. जब ये न्यूज़ आई थी तब सोशल मीडिया पर तहलका ही मच गया था.

गौरतलब है कि साक्षी तंवर ने अब तक शादी नहीं की है. हालांकि कुछ सालों पहले खबर आई थी कि उन्होंने एक बिजनेसमैन से गुपचुप शादी रचा ली है, लेकिन तब साक्षी ने इस खबर का खंडन किया था और कहा था कि मुझे अब तक ऐसा कोई नहीं मिला है, जिससे शादी कर सकूँ. ऐसे में टीवी की इस फेवरेट बहू के बिनब्याही मां बनने के फैसले से सभी हैरान रह गए थे.

Share this article