बॉलीवुड के सुलतान सलमान खान और कैटरीना कैफ की मच अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है. लेकिन इस से पहले सलमान खान और कैटरीना कैफ ने अपने चाहनेवाले को एक साथ मिलकर सोशल मीडिया पर दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.
इंडस्ट्री के दबंग स्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 का फैंस कब से इंतज़ार कर रहे थे. आखिरकार फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज़ के लिए तैयार है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म की रिलीज़ से सलमान और कैटरीना ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर दिवाली विश की हैं.
सलमान खान और कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस को दिवाली विश करते हुए एथनिक लुक में बहुत प्यारी से फोटो शेयर की है. इस फोटो में कैटरीना साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने कानों में ईयररिंग पहने हुए बालों को खुला रखा है और मिनिमल मेकअप किया हुआ है. कैटरीना कैफ ने अपने हाथों में जलता हुआ दीया पकड़ा हुआ है.
दूसरी तरफ सलमान खान भी रेड-मेहरून कलर का कुरता पायजामा पहने हुए बहुत हैंडसम लग रहे हैं. सलमान और केटरीना दोनों एक साथ खड़े हो कैमरे के सामने पोज़ देते हुए बहुत अच्छे लग रहे हैं.
सलमान और कैटरीना ने इस कैंडिड फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. चंद मिनटों में उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होने लगी. फैंस सलमान और कैटरीना की इस पोस्ट खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं.
सलमान और कैटरीना ने फैंस को एकसाथ दिवाली विश कर उन्हें खुश कर दिया है. साथ ही ये भी कहा है कि इस दिवाली पर टाइगर 3 के साथ धमाका करना न भूलें. इस फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. सलमान, कैटरीना और इमरान हाशमी के अलावा इस फिल्म में शाहरूख खान, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर केमियो के रोल में है.