सलमान खान करते हैं आमिर खान से नफ़रत. आपको ये जानकर बेहद आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन सलमान ने ये एेलान ख़ुद किया है. दरअसल, सलमान खान के परिवार ने दंगल फिल्म देखी और उन्हें लगता है कि दंगल फिल्म सलमान की सुल्तान से ज़्यादा अच्छी है. सलमान ने अपने परिवार की इस बात को इंस्टाग्राम पर आमिर की फिल्म दंगल के पोस्टर के साथ शेयर करते हुए लिखा, ''मेरे परिवार ने दंगल फिल्म देखी और उन्हें लगता है ये फिल्म सुल्तान से बढ़िया है. आमिर मैं तुम्हें पर्सनली प्यार करता हूं, लेकिन प्रोफेशनली नफ़रत करता हूं!'' वैसे ये बात सलमान ने मज़ाक में कही है, लेकिन इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सलमान और आमिर कितने अच्छे दोस्त हैं. सलमान आमिर की फिल्म दंगल का प्रमोशन फिल्म के रिलीज़ होने के बाद तक कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BOVRPn_DLd7/?taken-by=beingsalmankhan&hl=hi
- प्रियंका सिंह
            Link Copied
            
        
	