बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान की बात ही अलग है. उनका अपना ही जलवा है. जहां भी जाते हैं अपने स्वैग से सबका दिल जीत लेते हैं. NMACC लॉन्च के दूसरे दिन भी सुपरस्टार ने रेड कारपेट पर पोज़ देने की बजाय पैपराजी के साथ पोज़ दिए.
अपने स्टाइल और स्वैग से ऑडियंस का दिल जीतने वाले सलमान खान हाल ही में 1 अप्रैल को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च के मौके पर स्पॉट हुए. इस दौरान सलमान खान ने एक बार फिर से अबको अपना स्वैग दिखाकर सबका दिल जीत लिया.
स्टाइलिश आउटफिट पहने हुए बॉलीवुड सुपरस्टार ने इस अवसर पर पैप्स को जमकर पोज़ दिए. एक्टर ने पैप्स के सामने खड़े होकर होकर पोज़ देने के बजाय उनके साथ पोज़ दिए. पैप्स के साथ पोज़ देते हुए सलमान खान भी बहुत खुश नज़र आ रहे थे.
मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 1 अप्रैल को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के इवेंट में बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं. सलमान खान भी इस मौके पर ब्लैक शर्ट-ऑलिव ग्रीन कलर के ब्लेज़र और मैचिंग ट्राउज़र के साथ स्टाइल किया.
इवेंट में एक्टर ने बड़ी ही धमाकेदार एंट्री करते सबके दिल जीत लिया. रेड कार्पेट पर पोज देते हुए सलमान काफी खुश लग रहे थे. एक्टर ने यहां पर मौजूद मीडिया टीम के पास जाकर उनके साथ ख़ुशीख़ुशी पोज़ दिए.
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में पूजा हेगड़े के साथ नज़र आएंगे.