Close

लेटेस्ट पूल फोटो में सलमान खान ने दिखाए मसल्स, फैंस ने लुटाया प्यार, बोले- उनका बैक पोज़ ज़्यादा फेमस है! (Salman Khan Shows Off Muscles In New Pool Pic, Fans Are Loving It)

इसमें कोई शक नहीं हैं कि सलमान खान अपनी फिटनेस के प्रति बहुत जागरूक है और अपने को फिट और एक्टिव रखने के लिए जिम में खूब वर्कआउट करते हैं. अपने वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर भी करते रहते हैं.

बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान ने सोशल मीडिया अपने फोटोज की सीरीज़ में एक और लेटेस्ट पूल फोटो शेयर की है. भाईजान की इस लेटेस्ट को देखकर उनके फैंस क्रेज़ी हो रहे हैं और दिल खोलकर अपना प्यार बरसा रहे हैं.

सलमान अपने वर्कआउट रूटीन को कभी स्किप नहीं करते. जब भी उन्हें मौका मिलता है अपनी बॉडी और मसल्स को शो ऑफ करने से नहीं चूकते. हाल ही में सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट की है.इस फोटो में वे स्विमिंग पूल में बैक पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं 

वायरल हुई इस फोटो में सलमान खान कैमरे के सामने नहीं देख रहे हैं, बल्कि ये तस्वीर उनके बैक साइड की हैं. इस फोटो में वे कैमरे की तरफ पीठ करके खड़े हैं और शानदार फिजीक का शो ऑफ़ कर रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सलमान ने बड़ा शानदार कैप्शन लिखा- ज़िन्दगी में वापस लौटना है, रियल लाइफ में वापस जाना है''

सलमान की इस तस्वीर पर उनके लाखों चाहने वाले ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना अपने प्यार दिखा रहे हैं. उनकी इस स्टनिंग फोटो में एक्टर मॉडल शादाब अली खान ने फायर वाला इमोजी बनाते हुए कमेंट लिखा-जो है सामने रखो. 

किसी फैन ने कमेंट किया है कि उनके फेवरेट फेस से ज्यादा फेमस है उनका बैक पोज़. एक न तो फायर वाला इमोजी बनाते हुए कमेंट करते लिखा है- हॉलीवुड में अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर, ड्वेन जॉनसन और सिल्वेस्टर स्टैलोन हैं और हमारे पास सलमान खान है. एक्टर के बहुत से फैंस ने फायर वाला इमोजी बनाकर 'क्या बात है' लिखकर कमेंट किया है.

Share this article