Close

जानें सलमान, सोनाक्षी और बॉबी ने प्रीति जिंटा को क्यों दिया सरप्राइज़ (Salman Khan, Sonakshi Sinha, Bobby Deol Gave Surprise To Preity )

आज प्रीति जिंटा का 43वां जन्मदिन है और इस अवसर को ख़ास बनाने के लिए उनके क़रीबी मित्रों, सलमान ख़ान, बॉबी देओल और सोनाक्षी सिन्हा ने कल रात उनके लिए एक सरप्राइज़ रखा. तीनों ने प्रीति के लिए गेट-टुगेदर का आयोजन किया. इस सेलिब्रेशन के पिक्स शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा, Thank you all for all the wonderful birthday wishes... So humbled and so touched by all the good wishes... Loads of love ! Muaah... #aboutlastnight #unplannedgettogether #friendsforever !”
आपको बता दें कि मंगलवार को आईपीएल का ऑक्शन ख़त्म होने के बाद प्रीति सिद्धीविनायक मंदिर गई थीं. वे किंग्स XI  पंजाब की ओनर हैं और कुछ दिनों से हो रहे ऑक्शन्स के कारण बेहद व्यस्त हैं. उन्होंने अपने मंदिर दर्शन की पिक भी शेयर की. देखें पिक्स ये भी पढ़ें: नवाबी नखरेः जिम जाने लगे हैं एक साल के तैमूर [amazon_link asins='B071H2R4PG,B0799KRWYP,B075R9VL2F,B01M7PT2LU' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='5bdcb8c1-0667-11e8-8067-89ea0cc70915']    

Share this article