बीते शुक्रवार को एक्टर अरबाज़ खान ने अपना 56वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर एक्टर ने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पार्टी सेलिब्रेट की. सलमान खान भी भाई की बर्थडे पार्टी में ग्रे टी-शर्ट के साथ टाई डाई वाली पिंक पैंट पहने हुए नज़र आये. भाईजान को उनके इस लुक के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान बीती रात अपने भाई अरबाज खान की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए उनके घर पहुंचे. वेन्यू पर पहुंचने के बाद सलमान खान ने पैपराजियों को जमकर पोज़ दिए. सोशल मीडिया पर भाईजान की तस्वीरें और वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहे हैं.
पैपराजी अकाउंट द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सलमान खान ब्लैक टी-शर्ट और ग्रे जैकेट के साथ प्रिंटेड पिंक डेनिम और ब्लैक शू पहने हुए नज़र आए. हमेशा की तरह टरकोइसज़ ब्रेसलेट और सिल्वर टरकोइसज़ वॉच पहने हुए दिखे. वैसे तो हमेशा फैंस को उनका हैंडसम लुक पसंद आता है.
लेकिन इस बार उन्हें अपने इस लुक को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिय यूजर्स भाईजान के इस स्टाइल यानि पिंक पैंट्स लुक को बार्बी से इंस्पायर बता रहे हैं.
एक फैन ने सलमान के इस लुक को बार्बी से इंस्पायर्ड बताया है. तो दूसरे ने लिखा है - लगता है सलमान अकेले ही बार्बी ओपेनहाइमर को प्रमोट कर रहे हैं.
एक और ने लिखा है क्या सलमान भी बार्बी चैलेंज को फॉलो कर रहे हैं.