बिग बॉस 6 (Bigg Boss 6) से घर घर मे फेमस होनेवाली बॉलीवुड की बिल्लो रानी सना खान (Sana Khan) शो बिज़ को टाटा बाय बाय कह चुकी हैं और अनस सैय्यद (Anas Saiyad) से निकाह के बाद पर्सनल लाइफ में बेहद खुश हैं. सना फिलहाल अपने पति के साथ उमराह के लिए गई हैं. वहां से सना ने तस्वीरें शेयर करके कुछ ऐसा लिख दिया है कि फैंस कयास लगाने लगे हैं कि सना प्रेग्नेंट (Sana Khan pregnancy) हैं.
हाल ही में सना खान (Sana Khan) ने अपनी पति अनस सैय्यद (Anas Saiyad) के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, इसके साथ ही कैप्शन में एक नोट लिखकर एक्ट्रेस ने एक खास हिंट दिया है, जिससे लग रहा है कि वो जल्दी ही मां बननेवाली हैं और फैंस ने उन्हें बधाइयां देना भी शुरू कर दिया है.
अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दो तस्वीरें शेयर करते हुए सना खान ने लिखा है- 'अल्हम्दुलिल्लाह बहुत खुश, ये उमराह किसी कारण से हमारे लिए बहुत खास है. इन्शाअल्लाह जल्द ही हम इसे सभी के साथ शेयर करेंगे. अल्लाह इसे मेरे लिए और आसान बनाए.'
हालांकि सना ने प्रेग्नेंसी के बारे में कुछ नहीं लिखा है, लेकिन उनके इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस ने उनसे तमाम सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं. फैंस के तमाम रिएक्शन आने शुरू हो गये हैं. एक यूजर ने लिखा लगता है आप दोनो जल्दी ही पैरेंट्स बननेवाले हैं तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ऊपरवाला आप दोनो को सेहतमंद बच्चा दे, एक और यूजर ने कमेंट किया कि लगता है आप मां बननेवाली हैं इसलिए ये उमराह आपके लिए खास है.
बता दें कि सना खान 'बिग बॉस 9 'में नजर आई थीं और उन्हें लोगों का बेहद प्यार भी मिला था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी कदम रखा था. अपनी लवलाइफ और ब्रेकअप को लेकर भी वो काफी सुर्खियों में रही थीं, लेकिन फिर अचानक उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कर दिया और खुद को धर्म समर्पित कर दिया. इसके बाद उन्होंने अनस सैयद के साथ निकाह कर लिया और फिलहाल खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. लेकिन अब भी वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और पोस्ट शेयर करती रहती हैं.