Close

खुद को शाही परिवार से जोड़कर नहीं देखतीं सारा अली खान, बोलीं- ‘मैंने अपना जीवन मां के साथ मुंबई के जुहू में बिताया है, हंसी आती है जब लोग सोचते हैं कि मैं रॉयल फैमिली से हूं’ (Sara Ali Khan Doesn’t Associate Herself As A Royal, Says- ‘I Find It Ridiculous’)

सारा अली खान (sara Ali khan) बेहद स्वीट और सिम्पल हैं. उनको देखकर हर आम लड़की उनके साथ कनेक्ट कर पाती हैं, क्योंकि उन्होंने भी खुद को उसी तरह लोगों के बीच अपनी जगह बनाई है. वो काफ़ी खुलकर बात करती हैं अपनी लाइफ़ को लेकर भी.

फ़िलहाल वो अपनी अपकमिंग मूवी गैसलाइट को लेकर चर्चा में हैं और उसके प्रमोशन के लिए भी मेहनत कर रही हैं. इस फ़िल्म में सारा जो रोल कर रही हैं वो काफ़ी हद तक उनकी पर्सनल लाइफ़ से जुड़ा हुआ है. सारा इस मूवी में एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो शाही ख़ानदान से ताल्लुक़ रखती है लेकिन उसकी परवरिश साधारण तरीक़े से होती है.

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में सारा अपने किरदार और निजी ज़िंदगी पर बोलीं कि मैं खुद को शाही परिवार से जोड़कर नहीं देखती. मुझे हंसी आती है जब लोग ऐसा सोचते हैं कि मैं राजघराने से हूं. मैंने अपना अधिकांश जीवन अपनी मां के साथ मुंबई के जुहू में बिताया है. मैं अपने पापा से मिलने बांद्रा जाती हूं. मैं हिमाचल प्रदेश, केदारनाथ और जम्मू-कश्मीर में छुट्टियां मनाता हूं. मुझे वाक़ई नहीं पता शाही का मतलब क्या है.

सारा का कहना है कि वो खुद को मुंबई की लड़की मानती हैं. जैसाकि सब जानते हैं कि सारा सैफ़ अली खान और अमृता सिंह की बेटी और पटौदी नवाब व शर्मिला की पोती हैं. सैफ और अमृता के तलाक़ के बाद वो और उनके भाई इब्राहिम अपनी मां अमृता के साथ रहते हैं. सैफ के करीना से शादी करने के बाद भी सारा के उन सबके साथ अच्छे संबंध हैं. वो अपने पापा और अपने छोटे भाइयों तैमूर व जेह से मिलने आती हैं.

वर्कफ़्रंट की बात करें तो सारा गैसलाइट में विक्रांत मेसी और चित्रांगदा सिंह के साथ नज़र आएंगी. वहीं वो विक्की कौशल के साथ भी एक फ़िल्म कर रही हैं. करिश्मा के साथ वो मर्डर मुबारक में भी दिखेंगी.

Share this article