Close

मॉम अमृता सिंह के साथ UK में छुट्टियां बिता रही है सारा अली खान, एक्ट्रेस ने स्विमिंग पूल से शेयर कीं ‘हैप्पी एंड रिलैक्स्ड’ मूड की खूबसूरत फोटोज (Sara Ali Khan is ‘Happy And Relaxed’ On Holiday With Mom Amrita Singh In UK, Shares Her Pics From Swimming Pool)

इन दिनों सारा अली खान अपनी मॉम अमृता सिंह के साथ युनाइटेड किंगडम में फन टाइम स्पेंड कर रही है. और वहां से लगातार सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों को तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर कर अपने ट्रिप की अपडेट दे रही हैं.

अपने बिजी रूटीन में से समय निकालकर सारा अली खान इन दिनों यूके में विंटर वेकेशन बिता रही हैं. इन वेकेशन में उनके साथ मॉम अमृता सिंह भी है. विंटर वेकेशन की तस्वीरें और वीडियोज़ सारा ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में शेयर की हैं.

इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की गई तस्वीरों में सारा ने स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए झलक दिखाई है, शहर में अपनी मॉम के साथ घूमते हुए, सनसेट के समय पार्क की तस्वीर शेयर की है. साथ ही पूरा दिन एन्जॉय करने के बाद रात को डिनर टेबल की झलक दिखाई है.

सारा ने और भी तस्वीरें इंस्टा स्टोरी में शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने अमृता सिंह और हेयर स्टाइलिस्ट सैंकी एवरस के साथ दो तस्वीरें साझा कीं.

इन तस्वीरों में सारा पिंक कलर की जैकेट, जूतों से लेकर पिंक कलर की जिम वियर में नज़र आ रही हैं. जबकि माँ अमृता बहुत ही कैज़ुअल लुक में दिखी. अमृता ने ब्लैक कलर का लॉन्ग जैकेट पहना हुआ था.

इंस्टा स्टोरी में सारा ने स्लो वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में  पिंक कलर की बिकिनी पहनकर सारा स्विमिंग कर रही है. इन वीडियो में सारा धीरे-धीरे पानी से बाहर निकलते  हुए दिखाई देती है.

इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे इनडोर पूल में रिलेक्स करते हुए अपने पैरों की एक तस्वीर भी साझा है , इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन लिखा- हैप्पी, पीसफुल, रिलैक्स्ड.

इसके बाद सारा ने लगभग 3:15 बजे के करीबन सनसेट का एक वीडियो और अपने डिनर की एक तस्वीर भी साझा की. टेबल पर कई टाइप की डिशेस राखी हुई हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, 'इन मूड फॉर द फूड'.

बता दें कि इस बीच सारा के पिता सैफ अली खान, त्वाइफ करीना कपूर, दोनों बेटों तैमूर और जहांगीर और बहन सबा अली खान के साथ यूके में हैं. बीते कल  सैफ और करीना ने तैमूर का छठा बर्थडे लंदन में सेलिब्रेट किया.

Share this article