Close

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद सारा अली खान ने शेयर की स्नोवी वेकेशन की तस्वीरें, बर्फीली वादियों में दिए पोज, बोलीं- असली जन्नत (Sara Ali Khan shares snowy vacation pics after New Year celebration, Says Aisi Jannat)

पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) में न्यू ईयर का जश्न मनाने के बाद सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने पीसफुल विंटर वेकेशन (Winter Vacation) की झलकियां दिखाई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) सहित अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ बर्फीली वादियों के कैंडिड मोमेंट्स शेयर किए हैं.

Sara Ali Khan

सारा अली खान ने अपनी फैमिली के साथ नए साल का जश्न पटौदी पैलेस मनाया. उसके बाद एक्ट्रेस अपने भाई और करीबी दोस्तों के साथ अपनी विंटर वेकेशन बिताने के लिए निकल पड़ी. और अब सारा ने अपने विंटर वेकेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Sara Ali Khan

सारा अक्सर अपनी ट्रैवल डायरी के कैंडिड मोमेंटस को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इस बार भी अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर खुद को ब्रेक देते हुए सारा ने अपने फैंस को बर्फीले पहाड़ों के बीच विंटर वेकेशन की झलक दिखाई है.

Sara Ali Khan

फोटोज की इन सीरीज में सारा ने विंटर सीजन और नेचर का आनंद लेने से लेकर और अपने करीबियो के साथ टाइम स्पेंड करने की तस्वीरें शेयर की हैं.

Sara Ali Khan

एक फोटो में सारा बर्फीली वादियों के बीच अपनी भाई इब्राहिम अली खान के कंधे पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं.

Sara Ali Khan

दूसरी फोटो में दोनों भाई- बहन ठंड का मज़ा लेते हुए बोनफायर के करीब बैठकर पोज दे रहे है.

Sara Ali Khan

बाकी तस्वीरों में सारा ने बर्फ से ढकी हुई इन वादियों में सोलो पोज भी दिए हैं.

Sara Ali Khan

विंटर वेकेशन की तस्वीरों का एलबम शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा- मेरी मन्नत, हमेशा नसीब हो ऐसी जन्नत.

Sara Ali Khan

इससे पहले इब्राहिम अली खान ने भी पैलेस में ठहरने की तस्वीरें पोस्ट की थीं. कैप्शन में लिखा था- साल के आखिरी कुछ दिन घर से दूर घर पर बिताए.

Sara Ali Khan

Share this article