एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक बुरी खबर सुनने में आ रही है कि पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'ससुराल सिमर का' जैसे शो में काम कर चुकी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने से पांच दिन पहले तक वैशाली सोशल मीडिया पर एक्टिव थी और फनी रील बनाकर शेयर कर रही थी. अब एक्ट्रेस का लास्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अनेक टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर आत्महत्या करने से 5 दिन पहले तक इंस्टाग्राम पर एक्टिव थी. एक्ट्रेस फनी रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही थीं. वैशाली का लास्ट पोस्ट था 'मैं तो तेरे लिए जान दे दूं...' जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सुसाइट करने से 5 दिन पहले एक्ट्रेस ने एक लिप सिंक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पोस्ट किया था. इस वीडियो में लिप सिंक करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, ''बेबी तुम्हारे लिए एक गाना गाउं.'' इसके बाद वह गाती हैं, ''दिल, जिगर नजर क्या है, मैं तो तेरे लिए जान दे दूं'' जिसके बाद पीछे से आवाज आती है, ''पहले मेरे 500 रुपए दे दो...'' उनका ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
वैशाली इस वीडियो बेहद खुश हैप्पी नजर आ रही हैं. इस बात का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि उनके इस मुस्कुराते हुए चेहरे के पीछे कौन सा दर्द छिपा है. एक्ट्रेस के यूं अचानक आत्महत्या करने से फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस हर कोई गहरे सदमे में हैं.
बता दें कि वैशाली ने इंदौर में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को वैशाली की बॉडी के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और ये तहकीकात करने की कोशिश कर रही है कि आखिर वैशाली टक्कर ने सुसाइट क्यों की?