Close

PHOTOS: देखें एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की मेहंदी-हल्दी रस्म की ख़ूबसूरत तस्वीरें.. (See Beautiful Pictures Of Actress Shraddha Arya’s Mehndi-Haldi Ceremony..)

https://www.instagram.com/p/CWVaXWCo7Op/?utm_medium=copy_link

'कुंडली भाग्य' प्रीता श्रद्धा आर्या शादी के बंधन में बंध रही हैं. आज वे नेवी ऑफिसर राहुल शर्मा की हो जाएंगी. यह अरेंज कम लव मैरिज शादी है. उनके होनेवाले पति राहुल थोड़े प्राइवेट क़िस्म के इंसान हैं. वे लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं. अभी तक दूल्हे की तस्वीर सामने नहीं आई है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक हल्की सी झलक दिखाई थी श्रद्धा ने, पर फिर भी चेहरा नहीं दिख पाया था.

Shraddha Arya
https://www.instagram.com/p/CWTYqgpvC-C/?utm_medium=copy_link


श्रद्धा की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है. वेडिंग सेलिब्रेशन पूरे उफान पर है. मेहंदी और हल्दी की रस्म की तस्वीर तो वैसे पहले से ही सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही हैं. फैंस लाइक, कमेंट्स दे रहे हैं, पसंद कर रहे हैं. श्रद्धा भी बहुत प्यारी और ख़ूबसूरत लग रही हैं. वह अपनी शादी के हर पल को एंजॉय कर रही हैं. मेहंदी की रात हो या हल्दी की रस्म हो, इसमें उनकी सहेलियां, साथी कलाकार, स्टाइलिस्ट मेकअप आर्टिस्ट सहेली नेहा ख़ूब साथ दे रहे और मौज-मस्ती कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पत्रलेखा के शादी वाले दुपट्टे पर था राजकुमार राव के लिए स्पेशल मैसेज, क्या आपने देखा (There Was A Special Message For Rajkumar Rao On Patralekha's Wedding Dupatta, Have You Seen)


नेहा ने तो उनकी कई तस्वीरें व वीडियो अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर शेयर किए. श्रद्धा की ख़ूबसूरती पूरे शबाब पर है. दोनों ने मिलकर काफ़ी मस्ती भी की, ख़ासकर हल्दी की रस्में की तस्वीरों में दोनों की मस्ती देखते ही बनती थी. इसके अलावा उन्होंने मेहंदी में भी खूब धमाल मचाया.
शादी से पहले लड़कियों की कैसी मन स्तिथिहोती है इसकी भी एक मजे़दार झलक देखने मिली. नेहा द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में वे श्रद्धा को छेड़ रही हैं, तो श्रद्धा उन्हें कह रही हैं कि मेरे लिए सैंडविच ऑर्डर कर दो प्लीज़. वे कॉफी पीते मेकअप कर रही हैं. उन्हें अपने शादी के जोड़े लहंगे का इंतज़ार है, तब तक इस इंतज़ार को कॉफी पीते बिताना चाहती हैं. इसे कहते है अपनी इच्छा अनुसार अपने इस ख़ास दिन के हर पल को एंजॉय करना. श्रद्धा और राहुल को शादी बहुत-बहुत मुबारक हो!


आइए देखते हैं श्रद्धा की मेहंदी-हल्दी, शादी की रस्मों की ख़ूबसूरत तस्वीरें!..

Shraddha Arya
Shraddha Arya
Shraddha Arya
Shraddha Arya
Shraddha Arya
Shraddha Arya

Photo Courtesy: Instagram

Shraddha Arya
Shraddha Arya
Shraddha Arya
Shraddha Arya
Shraddha Arya
Shraddha Arya
Shraddha Arya
Shraddha Arya
Shraddha Arya

यह भी पढ़ें: इस दिन दूल्हा बनेंगे ‘कुंडली भाग्य’ के एक्टर संजय गगनानी, पूनम प्रीत संग लेंगे सात फेरे (Kundali Bhagya Actor Sanjay Gagnani Will Tie a Knot With Poonam Preet on This Day)

Share this article