Link Copied
            
        
	आपको उतरन की छोटी इच्छा याद है? एेसी दिखती हैं अब वो (See How Little Ichcha Looks Now)
		कलर्स टीवी पर लंबे समय तक चलनेवाला सीरियल उतरन तो आपको याद ही होगा. यह सीरियल बहुतों का पसंदीदा था. इस शो को लोकप्रिय बनाने में इच्छा के बचपन का रोल अदा करनेवाली स्पर्श कंचनदानी का  महत्वपूर्ण योगदान था. छोटी-सी इच्छा अपने अभिनय से भी दर्शकों के दिल में उतर गई थीं. जेनेरेशन लीप के बाद बड़ी इच्छा का रोल टीना दत्ता ने निभाया.
हाल में हमें इच्छा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखने को मौक़ा मिला और हमें यह देखकर आश्चर्य हुआ कि नन्ही इच्छा अब इतनी बड़ी हो गई है. वे 16 साल की हैं और सोशल मीडिया में उनका अच्छा ख़ासा फैन फॉलोइंग भी है. देखिए उनके कुछ रिसेंट पिक्चर्स.
https://www.instagram.com/p/BYYlG-WFu36/?taken-by=sparsh.khanchandani
https://www.instagram.com/p/BWsa7DXFisN/?taken-by=sparsh.khanchandani
https://www.instagram.com/p/BVHha6wFp5W/?taken-by=sparsh.khanchandani
ये भी पढ़ेंः नवंबर में दूल्हा बनेंगे ज़हीर खान, सागरिका संग करेंगे शादी!
फिल्म व टीवी जगत की ताज़ा खबरों के लिए यहां क्लिक करें        
	
    

