Close

PICS: बैचलर पार्टी में हंसिका मोटवानी ने अपनी गर्ल गैंग के साथ की जमकर मस्ती, 4 दिसंबर को लेंगी सात फेरे (See Inside Pics of Hansika Motwani’s bachelorette party, Actress will tie the knot with Sohael Khaturiya on December 4)

बॉलीवुड में जल्द ही एक और हसीना दुल्हन बनने जा रही हैं. जल्दी ही एक और एक्ट्रेस शादी करने जा रही हैं. जी हां साउथ की एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी शादी (Hansika Motwani Wedding) करने जा रही हैं. वो 4 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी रचाने जा रही हैं. हंसिका मोटवानी के प्री वेडिंग फंक्शंस (Hanshika Motwani Pre Wedding) शुरू हो चुके हैं. बीते दिन एक्ट्रेस की बैचलर पार्टी (Hansika Motwani Bachelorette Party) रखी गई, जिसमें एक्ट्रेस अपने गर्ल गैंग के साथ जमकर मस्ती करती नज़र आईं.

अपनी बैचलर पार्टी का एक वीडियो हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी गर्ल्स गैंग के साथ डांस और खूब मस्ती करती नज़र आ रही हैं.

अपनी बैचलर पार्टी के लिए हंसिका ने सफेद शर्ट, सिल्वर सिक्वेंड स्कर्ट और सफेद जूते पहने थे. एक्ट्रेस के शर्ट की बैक पर ब्राइड लिखा हुआ था और उन्होंने सिर पर ब्राइड का एक बैंड पहन रखा था, जबकि उनकी गर्ल गैंग ने अपने अपने नाम का ब्लैक शर्ट पहना हुआ था. इस वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्लौरी का गाना 'दिन शगना दा' बज रहा है. उनकी ये बैचलर पार्टी ग्रीस के खूबसूरत लोकेशन पर रखी गई थी, जिसमें उन्होंने फ्रेंड्स के साथ खूब जमकर एन्जॉय किया.

इससे पहले हंसिका मोटवानी की फैमिली ने माता की चौकी रखी थी, जिसमें उनकी फैमिली और फ्रेंड्स शामिल हुए थे. इस मौके पर हंसिका रेड कलर की साड़ी पहनी थी जिसमें वे मबहुत प्यारी लगी थीं, जबकि उनके होनेवाले पति सोहेल (Sohael Khaturiya) ने रेड कलर का कुरता पायजामा पहना हुआ था.

हंसिका ने कुछ दिन पहले ही पेरिस से अपनी इंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उनके बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया उन्हें प्रपोज करते दिख रहे थे. अब वो 4 दिसंबर 2022 को राजस्थान के जयपुर में मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में सोहेल खतुरिया के साथ शादी रचाएंगी. हंसिका के प्री वेडिंग फंक्शन जैसे मेहंदी और संगीत की रस्में 3 दिसंबर को शुरू हो जाएंगी. वहीं 2 दिसंबर को सूफी नाइट का भी आयोजन किया जाएगा. हंसिका की शादी ओटीटी प्लैटफॉर्म पर टेलीकास्ट की जाएगी.

Share this article