Close

Wedding pics: देखें टीवी के इन 10 मशहूर कपल्स की शादी की तस्वीरें (See the Wedding pics of 10 Famous Television couples)

अधिकांश महिलाएं हर रोज़ टीवी पर अपने पसंदीदा सास-बहू वाले सीरियल्स देखना पसंद करती हैं. लोग सिर्फ़ डेली सोप ही नहीं बल्कि इसमें काम करनेवाले कलाकारों को भी बेहद पसंद करते हैं. शायद इसलिए उनकी निज़ी ज़िंदगी से जुड़़ी हर बात जानने को बेताब भी रहते हैं, चलिए आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं टीवी के 10 मशहूर कपल्स की रियल लाइफ शादी की तस्वीरें, जिन्हें देखकर आपका यकीनन मूड फ्रेश हो जाएगा. Wedding pics, Famous Television couples
1- करण मेहरा और निशा रावल
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नैतिक यानी करण मेहरा ने निशा रावल से 24 नवंबर 2012 को शादी की थी. बता दें कि क़रीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया था. Wedding pics, Famous Television couples
2- आमना शरीफ और अमित कपूर
छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा आमना शरीफ  ने अपने बॉयफ्रेंड अमित कपूर से 27 दिसंबर 2013 को शादी की थी. आप भी देखिए दोनों की शादी की ये मनमोहक तस्वीर. Wedding pics, Famous Television couples
3- दृष्टि धामी और नीरज खेमका
छोटे पर्दे की क्वीन दृष्टि धामी ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड नीरज खेमका के साथ 21 फरवरी 2015 को सात फेरे लिए थे. शादी के दिन लाल जोड़े में दृष्टि बेहद खूबसूरत लग रही थीं. Wedding pics, Famous Television couples
 4- रवीश देसाई और मुग्धा छापेकर
'सतरंगी ससुराल' में पति-पत्नी का किरदार निभानेवाले रवीश देसाई और मुग्धा छापेकर को रियल लाइफ में भी एक-दूसरे से प्यार हो गया, जिसके बाद 14 दिसंबर 2016 को दोनों ने मराठी रीति-रिवाज़ के मुताबिक शादी रचाई.
5- मोहित सेहगल और सनाया ईरानी
छोटे पर्दे के क्यूट कपल्स में शामिल मोहित सेहगल और सनाया ईरानी 25 जनवरी 2016 को शादी के बंधन में बंधे. दोनों ने गोवा में डेस्टिनेशनव वेडिंग की थी.
6- रवि दूबे और सरगुन मेहता
एक्टर रवि दूबे और सरगुन मेहता की शादी 7 दिसंबर 2013 को हुई थी. शादी के दिन डोली में बैठकर सरगुन मंडप में पहुंची थीं.
7- दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया
'ये है मोहब्बतें' की इशिता भल्ला यानी दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी छोटे पर्दे की सबसे मशहूर शादियों में से एक मानी जाती है. दोनों ने 8 जुलाई 2016 को भोपाल में शादी की थी.
8- दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम
टीवी की मशहूर अदाकारा और सबकी चहेती बहू सिमर यानी दीपिका कक्कड़ ने कुछ समय पहले ही अपने को-स्टार शोएब इब्राहिम से निकाह किया है. दोनों ने 22 फरवरी 2018 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार निकाह किया.
9- गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी
गौतम रोड़े ने पंखुडी़ अवस्थी से शादी करके कई फीमेल फैंस का दिल तोड़ दिया. दोनों ने अलवर में 5 फरवरी 2018 को शादी की थी. दोनों की शादी की तस्वीरों को लोगों ने काफ़ी पंसद भी किया था.
10- किश्वर मर्चेंट और सुयश राय
क़रीब 6 साल के अफेयर के बाद किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फ़ैसला किया और 16 दिसंबर 2016 को शादी के बंधन में बंधे. यह भी पढ़ें: शादी से पहले लिव इन में रह चुके हैं बॉलीवुड के ये 5 कपल्स  

Share this article