बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लाखों करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं. एक्टर के देश ही नहीं, दुनियाभर में दीवाने हैं. अपनी एक्टिंग के जरिए किंग खान (King Khan) ने दुनिया के हर कोने में फैंस का दिल जीता है. जितनी बड़ी किंग खान की फैन फॉलोइंग (Shah Rukh Khan's fan following) है, उतना ही बड़ा उनका दिल भी है. अपने फैंस के लिए एक्टर कुछ भी कर सकते हैं. शायद इसीलिए वो अपने फैंस के लिए बॉलीवुड के बादशाह हैं. कुछ खास फैंस के लिए ये शाहरुख का प्यार ही है कि उन्होंने फीमेल बॉडीगार्ड्स रखी हैं.
जी हां आपको ये जानकर हैरानी होगी कि किंग खान की सिक्योरिटी टीम में फीमेल बॉडीगार्ड्स भी हैं और इसकी वजह एक बार फिर आपका दिल जीत लेगी. दरअसल शाहरुख की दीवानगी लड़कों के मुकाबले लड़कियों में (Shah Rukh Khan's female fans) कहीं ज्यादा है. इतना ही नहीं, महिलाएं में एक्टर के प्रति दीवानगी इतनी ज्यादा है, कि वे जब भी पब्लिक में उन्हें देखती हैं तो इस कदर क्रेज़ी हो जाती हैं कि उन्हें टच करने, हग करने के लिए मचल उठती हैं. बस फीमेल फैंस की इसी दीवागनी को हैंडल करने के लिए किंग खान ने फीमेल बॉडीगार्ड्स रखी हैं.
दरअसल किंग खान अपने फैंस के साथ जेंटल बिहेवियर के लिए जाने जाते हैं. ख़ासकर फीमेल्स की वो बहुत इज़्ज़त करते हैं. उन्हें ये बात बिल्कुल पसंद नहीं कि उनकी फीमेल फैंस को कोई रफली हैंडल करे, इसलिए उन्होंने फीमेल बॉडीगार्ड्स अपॉइंट कर रखा है. एक्टर ने खुद एक इवेंट में इस बात का खुलासा किया था कि महिलाओं को धक्का देने वाले उनके पुरुष बॉडीगार्ड्स उन्हें अच्छे नहीं लगते थे. उन्होंने कहा, बहुत सारी महिलाएं हैं, जो मुझे पसंद करती हैं और मुझे छूना चाहती हैं. ऐसे में मेरी सिक्योरिटी के लिए मेरे बॉडीगार्ड्स की कई बार महिलाओं के साथ भी धक्का मुक्की हो जाती थी और मुझे ये कतई बर्दाश्त नहीं था कि फीमेल को मेल बॉडीगार्ड छूएं, इसलिए मैंने फीमेल बॉडीगार्ड्स रख लिए, ताकि मेरी फीमेल फैंस के साथ कोई इंडिसेंट बिहेवियर न हो."
कहना न होगा कि अपने फैंस के लिए किंग खान का इस जेंटल ऐटिट्यूड ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है और किंग खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे सच में बॉलीवुड के किंग हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख ने हाल ही में एक्शन से भरपूर फिल्म 'पठान' (Pathaan) के साथ चार साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी है. ये फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई है और इसने बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस के कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं.