Close

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इंगेजमेंट पार्टी में लगा ग्लैमर का तड़का, शाहरूख खान, सलमान खान, जान्हवी कपूर, रणवीर सिंह सहित ये बॉलीवुड सेलेब्स भी हुए शामिल, देखें वीडियोज (Shah Rukh Khan, Salman Khan, Janhvi Kapoor, Ranveer Singh Bring Bollywood Glamour To Anant Ambani-Radhika Merchant Engagement Party, Watch Videos)

बिज़नेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई उनकी लवलेडी राधिका मर्चेंट के साथ हो गई है. अनंत और राधिका की सगाई की शानदार पार्टी अंबानी फैमिली ने अपने घर एंटिला में की. इस पार्टी में सलमान खान, शाहरूख खान, रणवीर कपूर, रणबीर-आलिया और जान्हवी कपूर सहित बॉलीवुड के अनेक सेलेब्स शामिल हुए.

बीते गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की सगाई एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका के साथ हो गई है.

रोका और सगाई सेरेमनी के बाद अंबानी परिवार के मुंबई स्थित घर एंटिला में पार्टी होस्ट की. 

कपल को बधाई देने के लिए इस पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स शाहरूख खान, सलमान खान. रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, रणवीर सिंह सहित कई सेलेब्स शामिल हुए.

बता दें कि  बिज़नेस टाइकून और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में रोका सेरेमनी हुई.

अंबानी हाउस में हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रोका सेरेमनी की पार्टी में सलमान खान और शाहरूख खान भी नज़र आए.

पिंक कलर की साड़ी पहने हुए जाह्नवी कपूर को एंटीलिया में जाते हुए देखा गया.

हाथों में हाथ डाले हुए रणवीर कपूर और आलिया भट्ट को भी पार्टी में जाते हुए देखा गया.

Share this article