Close

बहन सना कपूर की शादी में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने की जमकर मस्ती, एक्टर ने शेयर की पत्नी संग फनी फोटो (Shahid Kapoor Drops Funny Picture With Mira Rajput From Sister Sanah Kapur’s Wedding)

एक्टर पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी सना कपूर मयंक पाहवा के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. सना के भाई और अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने भी इस सेलिब्रेशन में भाग लिया और शादी के मस्ती भरे माहौल में जमकर मस्ती की. हाल ही में शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत के साथ एक अनसीन तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों फनी पोज देते नजर आ रहे हैं.

शहीद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल में से एक हैं. अनेक अवसरों पर ये कपल सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपने फैंस और चाहने वालों को रिलेशनशिप गोल देता रहता है.

हाल ही में शाहिद कपूर की बहन सना कपूर ने अभिनेता मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे मयंक के साथ सात फेरे लिए हैं. सोशल मीडिया पर सना कपूर के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन और शादी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुए. इस दौरान अभिनेता शहीद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत लाइम लाइट में रहे.

एक्टर ने बहन सना कपूर की शादी के दौरान की गई मस्ती वाली एक अनसीन तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में शाहिद कपूर और मीरा कपूर मजेदार पोज देते नजर आ रहे हैं.

तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि कपल ने सना की शादी में काफी एंजॉय किया है. शादी की इस तस्वीर में कपल ट्रेडिशनल आउटफिट पहने हुए दिखाई दे रहा है. दोनों ने जीभ बाहर निकली हुई है और वे कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं.

शाहिद और मीरा की ये फनी तस्वीर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहिद  ने लिखा, ''किसकी जीभ ज्यादा लाल है.''

Share this article