Close

Adorable! पापा शाहिद की गोद में मिशा, मीरा भी थीं संग (Shahid Kapoor Spotted With Baby Misha And Wife Mira At The Airport)

पापा की गोद में बड़े आराम से सो रही थीं मिशा. कैमरे की नज़रों से बचाते हुए शाहिद बेटी मिशा को गोद में लिए एयरपोर्ट पहुंचे, उनके साथ उनकी वाइफ मीरा भी थीं. पिछली बार भी जब शाहिद एयरपोर्ट पर नज़र आए थे, तब भी मिशा उन्हीं के गोद में थीं. लगता है डैडी शाहिद अपनी नन्हीं परी को ख़ुद से बिल्कुल अलग नहीं होने देना चाहते. देखें इस क्यूट फैमिली की ये पिक्चर्स.shahid kapoor's daughter shahid kapoor's daughter shahid kapoor's daughter shahid kapoor's daughter shahid kapoor's daughter

Share this article