Close

शाहिद कपूर ने बीवी के जन्मदिन पर ऑर्डर किया स्पेशल केक, देखिए पिक (Shahid Kapoor Surprises Mira Rajput Kapoor On Her Birthday With An Unusual Cake)

दिल्ली की मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने बॉलीवुड हीरो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से शादी के बाद ग्लैमर की नई दुनिया में कदम रखा. मीरा की अब तक ज़िंदगी किसी परी कथा से कम नहीं है. दिल्ली की साधारण-सी लड़की को आज पूरा देश जानता है. वे सिर्फ शाहिद की बीवी ही नहीं, बल्कि उनकी ख़ुद की फैन फॉलोइंग भी है. आज मीरा राजपूत का 24वां जन्मदिन है, चूंकि मीरा ने दो दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया है इसलिए वे अभी अस्पताल में ही हैं. Shahid Kapoor And Mira Rajput Kapoor Shahid Kapoor's Unusual Cake अपनी बीवी के इस जन्मदिन को और ख़ास बनाने के लिए शाहिद ने बिल्कुल अलग केक ऑर्डर किया है. नीले रंग ने इस केक के ऊपर फूटा हुआ अंडा बना हुआ है. जिसमें से एक बच्चा बाहर निकल रहा है. इस केक को बनानेवाली कंपनी ने सोशल मीडिया पर केक की फोटो शेयर की. फोटो पर लिखा हुआ है. Just Hatched, Happy Birthday Mother Hen”. है ना, बर्थडे विश करने का स्पेशल अंदाज़. ये भी पढ़ेंः दिशा पटानी का नया डांस वीडियो देखकर आप रह जाएंगे हैरान! ( New Dance Video Of Disha Patani Is Mind Blowing)  

Share this article