राखी सावंत जहां हो, वहां ड्रामा न हो, ऐसा तो ही नहीं सकता. हाल ही में राखी का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें वो स्पर्म की मांग करती दिख रही हैं.
राखी सावंत फिल्मीज्ञान के पॉडकास्ट में कहती नज़र आ रही हैं कि मैं किसी का भी स्पर्म ले सकती हूं और अपना बेबी कर सकती हूं. वो चाहे कोई बॉलीवुड स्टार हो या हॉलीवुड स्टार, वो अपना स्पर्म दे सकते हैं और मैं अपना बच्चा कर सकती हूं.
इसके बाद राखी से सवाल किया गया कि कोई एक नाम बॉलीवुड स्टार का वो लें जिनको वो पापा बनाना चाहती हैं. इस पर राखी ने कहा- शाहरुख खान मुझे अपना स्पर्म दे सकते हैं और मैं सरोगेट कर सकती हूं. उन्होंने कहा कि उनके बच्चे कितने क्यूट हैं.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/p/Cz8qw1GtfV0/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
राखी को काफ़ी ट्रोल किया जा रहा है इस बात के लिए और लोग कमेंट कर रहे हैं कि क्या राखी पागल हैं, कुछ भी बोलती है. एक ने कमेंट किया कि शाहरुख़ तो क्या उसका वॉचमैन भी तुमको स्पर्म नहीं देगा. लोग काफ़ी मज़े ले रहे है और कुछ नाराज़ भी हो रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि राखी को ये सब बकवास बंद करनी चाहिए. एक वक्त था जब ये बहुत मेहनती स्टार थी लेकिन आज सस्ती लोकप्रियता के लिए ये सब करने लगी, जिस पर उनको रोक लगानी चाहिए.
कुछ लोग उनको अन्य बॉलीवुड स्टार्स का नाम भी सजेस्ट कर रहे हैं. एक ने लिखा- क्या आपको नहीं लगता जींस के मामले में सैफ़ अली खान बेहतर हैं. उनके चारों बच्चे सबसे खूबसूरत हैं.
ख़ैर राखी तो बेबाक़ हैं जो दिल में आता है बोल देती हैं. फ़िलहाल तो वो आदिल ख़ान से क़ानूनी लड़ाई लड़ रही हैं.