Close

पिंक अनारकली सूट में ‘देसी बार्बी’ बनीं शनाया कपूर, स्टनिंग तस्वीरें देखकर यूजर्स ने किया रिएक्ट, बोले- पर आप तो केवल इंग्लिश में बात करती हैं! (Shanaya Kapoor Decks Up As ‘Desi Barbie’ In Pink Anarkali Suit, Internet Reacts, ‘But You Talk Only In English’)

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर की बार्बी वाइब्स वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पिंक कलर के अनारकली सूट में शनाया बिलकुल बार्बी डॉल जैसी लग रही है.

हाल ही में शनाया कपूर अपने एक फ्रेंड्स की प्री-वेडिंग पार्टी में शामिल हुई. फ्रेंड की प्री-वेडिंग पार्टी में शामिल हुई शनाया कपूर देसी बार्बी लुक में नज़र आई. एक्ट्रेस ने देसी बार्बी वाली इन तस्वीरों को इंटरनेट पर शेयर किया है.

इन स्टनिंग तस्वीरों को पोस्ट करते हुए शनाया ने कैप्शन में लिखा- 'देसी बार्बी...' पिंक कलर के एम्ब्रॉडरी वाले अनारकली सूट में शनाया बहुत ही प्यारी लग रही हैं.

एक्ट्रेस ने पैरों में शिमरी जूतियाँ पहनी है. एक्सेसरी के नाम पर सिर्फ शनाया ने गोल्ड और पर्ल के इयरिंग से अपने एथनिक लुक को कम्पलीट किया है. शनाया की कुछ तस्वीरें सोलो हैं. बैकराउंड में फ्लोरल डेकोरेशन दिखाई दे रहा है.

कुछ फोटोज़ में उनके साथ उनकी कजिन ख़ुशी कपूर और फ्रेंड्स भी दिखाई दे रही हैं. शनाया के इस एथेनिक लुक पर फैंस अपना प्यार बरसा रहे हैं. कोई उन्हें देसी कुड़ी कह रहा है, तो किसी ने लिखा है कि बार्बी की किसे परवाह है ये देसी कुड़ी मस्त है.

एक फैन ने तो उनकी नेशनल क्रश तक अनाउंस कर दिया है. एक यूजर ने शनाया के कैप्शन पर तीखा कमेंट करते हुए लिखा, "एक देसी बार्बी, जो सिर्फ अंग्रेजी में बात करती है और हिंदी में बात करने को नॉन क्लासी और अनेजुकेटिड मानती है.

फैंस ही नहीं सेलेब्स भी शनाया की इन तस्वीरों पर अपना खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि शनाया कपूर साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म वृषभा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रही है.

Share this article