Close

‘वो मुझसे प्यार चाहती थी, प्यार के अलावा उसने मुझसे कुछ नहीं मांगा’: जैकलीन के बचाव में आये सुकेश, जेल से लिखी चिट्ठी (‘She asked me nothing except love her and stand by her’ Conman Sukesh Chandrasekhar writes letter from jail)

मनी लॉन्ड्रिंग केस (200-crore scam) में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes) भी आरोपों के घेरे में हैं. इस मामले में जैकलीन की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. 22 अक्टूबर को जैकलीन की कोर्ट में पेशी के बाद अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. इस बीच आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (conman Sukesh Chandrasekhar) उनके बचाव में आगे आए हैं और जेल से चिट्ठी लिखी है और जैकलीन को बेकसूर बताया है.

सुकेश ने जेल से अपने वकील को एक चिट्ठी लिखी है और जैकलीन के बारे में कई राज खोले हैं. उसने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीस का कोई रोल नहीं है. उसने ये भी लिखा है कि उसने जैकलीन को जो भी महंगे गिफ्ट्स दिए हैं, कार दी वो सभी उसने एक्ट्रेस को इसलिए दी क्योंकि दोनों रिलेशनशिप में थे.

सुकेश ने लिखा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएमएलए मामले में जैकलीन को आरोपी बनाया गया है. मैंने पहले भी कहा है कि हम रिश्ते में थे और मैंने उसी रिश्ते के तहत जैकलीन और उनके परिवार को गिफ्ट्स दिए थे. इसमें उनका कोई दोष नहीं है. जैकलीन ने मुझसे सिर्फ प्यार और साथ के अलावा कुछ नहीं मांगा. जैकलीन और उनकी फैमिली पर मैंने जो भी पैसे खर्च किए हैं, उसका एक-एक पैसा कानूनी तौर पर कमाया गया था और जल्द ही ट्रायल कोर्ट में ये साबित हो जाएगा."

सुकेश ने ये भी लिखा है, "मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन और उनके परिवार को घसीटने की कोई जरूरत ही नहीं थी. मैं कोर्ट में ये साबित कर दूंगा कि इस मामले में जैकलीन और उनके परिवार को जबरदस्ती घसीटा गया है. इसमें उनकी कोई गलती नहीं है." सुकेश ने यह भी कहा है कि वो जैकलीन को एक दिन वो सब कुछ लौटा देंगे, जो उन्होंने खोया है और उन्हें पूरी तरह से निर्दोष साबित करके रहेंगे."

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन रिलेशनशिप में थीं. दोनों की साथ में कई प्राइवेट फोटोज भी काफी वायरल हुई थीं. जैकलीन पर आरोप है सुकेश ने जैकलीन को महंगे-महंगे गिफ्ट्स दिए थे और मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन भी आरोपों के घेरे में हैं और उनकी मुश्किलें दिनोदिन बढ़ती ही जा रही हैं.

Share this article