Close

‘उसे सायकायट्रिस्ट की जरूरत है…’ धोखा देने का आरोप लगाने पर इस टॉप एक्ट्रेस को जब अजय देवगन ने कहा था मेंटल (‘She Needs a Psychiatrist…’ When Ajay Devgn Called This Top Actress Mental After Accusing Her of Cheating)

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) बीते 33 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाए हुए हैं. अब तक के अपने फिल्मी करियर में अजय ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्होंने साल 1991 में आई फिल्म 'फूल और कांटे' से बतौर हीरो अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. लीड एक्टर के तौर पर अपनी पहली फिल्म से ही एक्टर ने धमाल मचा दिया था और उनका जलवा अब भी बरकरार है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि वो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए खूब सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन इश्क लड़ाने के मामले में भी उनका नाम पीछे नहीं रहा है. आज हम आपको वो किस्सा बताने जा रहे हैं, जब 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाया था, तब एक्टर ने उन्हें मेंटल बताते हुए कहा था कि उसे सायकायट्रिस्ट की जरूरत है.

वैसे अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी से तो हर कोई वाकिफ है. कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी रचा ली थी और उनकी शादी को 25 साल हो चुके हैं. हालांकि काजोल से पहले अजय देवगन का नाम करिश्मा कपूर और रवीना टंडन जैसी 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा था. रवीना के साथ अजय के अफेयर और ब्रेकअप के चर्चे खूब मशहूर हुए थे. एक बार तो अजय ने उन्हें मेंटल तक कह दिया था. यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा-सुष्मिता सेन से लेकर अजय देवगन-अक्षय कुमार तक, इन 8 स्टार्स ने अपनी बॉडी पर करवाया है अपने बच्चों के नाम का टैटू (From Priyanka Chopra- Sushmita Sen To Ajay Devgn-Akshay Kumar- 9 Bollywood Celebs Who Inked Their Kids name as Tattoo)

बता दें कि अजय देवगन और रवीना टंडन ने साल 1994 में आई सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले' में साथ काम किया था. इस फिल्म में सुनील शेट्टी ने भी अहम किरदार निभाया था. बताया जाता है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान अजय देवगन और रवीना टंडन के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं और दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे.

दोनों के रिश्ते में तनातनी तब शुरु हुई, जब रवीना के साथ अफेयर के बीच अजय देवगन की नजदीकियां करिश्मा कपूर से बढ़ने लगीं. करिश्मा के करीब जाते ही अजय रवीना से दूर होने लगे थे और एक्ट्रेस से यह दर्द बर्दाश्त नहीं हो पा रहा था. रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन रवीना को लव लेटर भी लिखा करते थे, लेकिन करिश्मा की एंट्री के कारण दोनों का ब्रेकअप हो गया. यह भी पढ़ें: अजय देवगन- उनके साथ सालों बाद फिर से रोमांस करना स्पेशल फीलिंग है… (Ajay Devgn- Unke Sath Salon Baad Phir Se Romance Karna Special Feeling Hai…)

कथित तौर पर अजय से ब्रेकअप के बाद रवीना ने सुसाइड करने की कोशिश भी की थी. इतना ही नहीं रवीना ने अजय पर धोखा देने का भी आरोप लगाया था. जब अजय देवगन से रवीना को लव लेटर लिखे जाने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो एक्टर ने कहा था कि कौन से लेटर्स, कैसे लेटर्स? एक्टर ने गुस्से में आकर कहा था कि उस लड़की से कहो कि वो उन लेटर्स को छपवा दे, मैं भी पढ़ना चाहता हूं कि आखिर उसके दिमाग की क्या-क्या उपज है. इसके साथ ही उन्होंने रवीना को मेंटल बताते हुए कहा था कि उसे सायकायट्रिस्ट की जरूरत है.

Share this article