प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अपनी बेटी व निक के साथ एंजॉय करते अक्सर दिखाती हैं. देसी गर्ल ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में बेटी मालती मैरी के साथ बेहद क्यूट पिक्चर्स और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें पहली बार मालती की आवाज़ भी सुनाई दे रही है.
प्रियंका अपनी नन्ही बेटी के साथ हाइक पर निकलीं और बेटी को नेचर को फ़ील कराया. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट पर कैप्शन में लिखा है- प्रकृति का जादू. उसकी पहली पदयात्रा. उसने हर चीज़ को छुआ, पोखरों में तब तक कूदती रही जब तक कि उसके घुटनों तक कीचड़ न हो जाए. उसे वास्तविक समय में पहली बार सब कुछ अनुभव करते हुए देखना.. बस उसकी जादुई धूल है जिसे वह हर दिन मेरे जीवन में छिड़कती है.
यहां देखें पोस्ट और वीडियो https://www.instagram.com/p/C3o6N6-rZAB/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
पिक्चर्स में मालती को खूब एंजॉय करते देखा जा सकता है. वो मम्मी से इंग्लिश में बातें भी कर रही हैं और एक वीडियो में उसकी नन्हे हाथों को अपने हाथों में लिया हुआ है. एक फ़ोटो में मालती के कीचड़ में सने जूते भी दिख रहे हैं.
फैन्स को भी ये पोस्ट बेहद पसंद आ रही है और वो कमेंट कर रहे हैं कि मालती बहुत क्यूट है, वो एकदम जीजू की तरह दिखती है.