Close

अपने क्यूट डॉग के साथ प्रकृति का लुत्फ़ उठाती हुई नज़र आईं शहनाज गिल, कभी पेड़ों पर बैठी दिखीं तो कभी झरने के पास, फैंस ने बुलाया एक्ट्रेस को ‘नेचरल ब्यूटी’ (Shehnaaz Gill Enjoys Her Day Out In Nature With A Cute Dog, Climbs Trees, Fans Call Her A Natural Beauty)

'पंजाब की कैटरीना' कहे जानी वाली शहनाज  गिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी  लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन लेटेस्ट तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने क्यूट पार्टनर के साथ नेचर का आनंद लेते हुए दिखी दे रही हैं. फैंस को एक्ट्रेस की ये फोटोज बहुत पसंद आ रही हैं और वे दिल खोलकर इन फोटोज पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन फोटोज में शहनाज प्रकृति का लुत्फ़ लेते हुए दिखाई दे रही हैं. डे-आउट वाली इन फोटोज में उनके साथ इनका क्यूट पार्टनर भी है. इन फोटोज़ में एक्ट्रेस अपना खाली टाइम नेचर के करीब, खुले आसमान के नीचे हरियाली को देखते हुए बिता रही हैं.

प्रकृति का मज़ा लेती हुई शहनाज  ने इन फोटोज़ में ब्लैक टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स पहने हुए हैं, साथ में वाइट स्नीकर्स कैरी किए हैं. बालों का बन बनाया हुआ है. एक फोटो में वे  झरने के किनारे बैठीं हुई हैं. शहनाज के पास एक पालतू कुत्ता बैठा नजर आ रहा है, जिसे वह बड़े ही प्यार से निहार रही हैं. एक अन्य फोटो में वे पेड़ पर बैठी हुई हैं और कैमरे के सामने पोज़ दे रही हैं.

इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन लिखा- वाइब्स (साथ में पिंक कलर के हार्ट वाले इमोजी). डिजाइनर केन फर्न्स शहनाज की फोटोज पे कमेंट करते हुए लिखा, "अब यह पहला है (डॉग, स्माइलिंग फेस और हार्ट आइज़, वाइट हार्ट वाले एमोजिस)''

 किसी फैंस ने कमेंट किया है कि नेचर के साथ नेचुरल ब्यूटी तो किसी ने लिखाहै कि आज का दिन बना दिया बेबी  #shehnaazgill. अनेक फैंस ने शहनाज़ की इन तस्वीरों पर हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं.

बिग बॉस 13 में नज़र आई शहनाज की पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है.  हाल ही में शहनाज बॉलीवुड सेलेब्स की दिवाली पार्टीज़ में नज़र आईं.  प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो जल्द ही शहनाज गिल सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.

Share this article