शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपने वीडियो एलबम 'यार सताया हुआ है' (Yaar sataya hua hai) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का यह एलबम लोगों का दिल जीत रहा है. गाने में शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग के साथ-साथ बी प्राक (B Praak) की आवाज के भी लोग दीवाने हो रहे हैं. गाने के लीरिक्स से लेकर म्यूजिक तक सबकी जमकर तारीफ हो रही है… एक बार फिर किसी का दिल टूटा है…और कोई इश्क में तड़पा है और दिल से निकली आह दूर तलक गई है… ये गाना लोगों के दिल को छू रहा है. इस बीच एक इंटरव्यू में शहनाज़ ने भी प्यार और दिल टूटने पर बात की और कहा कि उन्होंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया, लेकिन उन्हें प्यार में हर बार धोखा मिला है.
यूं तो शहनाज़ अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा ही बेहद प्राइवेट रही हैं. वो बिग बॉस 13 के बाद दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिलेशनशिप में थीं. लेकिन तब भी शहनाज़ ने कभी पब्लिकली अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया. हालांकि सिद्धार्थ को खोने के बाद वो बुरी तरह टूट गई थीं, लेकिन तब भी उन्होंने खुले तौर पर अपने रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं की थी. पर अब पहली बार उन्होंने अपनी लव लाइफ (Shehnaaz Gill on Love and relationahip) पर बात की है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब शहनाज़ से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी प्यार में धोखा मिला है. तो उन्होंने कहा, कि उन्होंने आज तक प्यार में किसी को धोखा नहीं दिया, सब उन्हें ही छोड़कर चले गये. शहनाज़ ने कहा, "मैंने आज तक किसी को धोखा नहीं दिया, लेकिन मुझे सबने दिया. जो भी गया है, मुझे छोड़ के गया है. जब आपको पता चल जाता है कि एक इंसान को नज़र दो जगह या तीन जगह है तो फिर आप पीछे हट जाते हैं."
शहनाज़ ने कहा कि वह इतने सालों में ‘मज़बूत’ हो गई हैं. "धोखा देके चले जाओ… मेरा ये है अब, आओ और जाओ, दफा हो जाओ, भाड़ में जाओ."
बता दें कि बिग बॉस के दौरान शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ रिलेशनशिप में आ गई थी. उनका रिश्ता बिग बॉस खत्म हो जाने के बाद भी कायम रहा, लेकिन फिर अचानक सिद्धार्थ का निधन हो गया, जिसने शहनाज़ को तोड़कर रख दिया. उन्हें इस सदमे से बाहर आने में लम्बा समय लगा. हालांकि अब रिलेशनशिप से दूर शहनाज़ सिर्फ काम पर ध्यान दे रही हैँ.