Close

#Watch Video: बोट पर सनसेट को एंजॉय करती हुई शहनाज गिल ब्लैक पोल्का डॉट में लगी बेहद खूबसूरत, वीडियो में सेल्फ लव को देख फैंस हुए दीवाने (Shehnaaz Gill Looks Stunning In Black Polka Dot Dress As She Enjoys Sunset On A Boat)

बिग बॉस-13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर किया है. ये चार्मिंग वीडियो उनके चाहने वालों को बेहद पसंद आ रहा है. इन वीडियो क्लिप में एक्ट्रेस बोट पर सनसेट को एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं. बता दें की एक्ट्रेस जल्द सलमान की आगामी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली में नज़र आएंगी.

सोशल मीडिया पर अपनी शानदार तस्वीरों और वीडियोज़ से फैंस को दीवाना बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस शहनाज़ गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो क्लिप में शहनाज गिल बोट पर सिंगर अर्जित सिंह की आवाज़ में गाए गाने 'दिल न जानिए' पर अपने मूव्स दिखा रही हैं.

पोल्का डॉट स्कर्ट पहने हुए शहनाज़ ने इस गाने पे सोलो डांस किया है. वीडियो में बेहद सिंपल लेकिन एक्सप्रेसिव मूव्स दिखते हुए शहनाज ने सेल्फ लव को इम्पोर्टेंट को बताया है.

जानकारी के लिए बता दें कि पॉप्युलर टीवी शहनाज अगली बार बॉलीवुड सुपरस्टार की आगामी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.

बिग बॉस-13 की कंटेस्टेंट शहनाज़ इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सनसेट हो रहा है. एक्ट्रेस ब्लैक कलर की पोल्का डॉट ड्रेस पहने हुए बोट पर डांस मूव्स दिखा रही हैं. खुले हुए बाल उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहे हैं. एक्ट्रेस की यही अदा फैंस को दीवाना बना रही हैं. शहनाज़ का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर फैंस खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. 

कमेंट करते हुए किसी फैंस ने  लिखा है बॉर्न  तो शाइन, तो किसी ने लिखा- 'शहनाज़ आप बहुत सुंदर हो'. एक ने यह भी लिखा है आप बहुत खूबसूरत लग रही हो. बता दें कि इससे पहले शहनाज़ ने फैशन डिज़ाइनर समंत चौहान के फैशन शो में रैंप वाक किया किया था. इस रैंप वाक में वे ब्राइडल अवतार में नज़र आईं थी. जिसकी तस्वीरें कई दिनों तक इंटरनेट पर वायरल होती रही.

 और भी पढ़ें: मैचिंग आउटफिट में करीना कपूर खान ने शेयर की पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर संग खूबसूरत फोटोज़, लंदन में ‘रोलिंग स्टोन्स कॉन्सर्ट’ अटेंड करने पहुंचा था परिवार (Kareena Kapoor, Saif Ali Khan And Taimur Don Matching Outfits As They Head To A Rolling Stones Concert, Actress Shares Photos)

Share this article