पंजाब की कैटरीना यानी शहनाज गिल का एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चंद घंटे पहले ही शहनाज ने इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, एक्ट्रेस द्वारा गाए गए दिल को छू लेने वाले गाने के फैंस के भी काया हो गए. एक्ट्रेस का ये इमोशनल सांग इतना पसंद आया कि फैंस इस गाने को सिद्धार्थ जोड़ने लगे.
एक्ट्रेस-सिंगर शहनाज गिल जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं, लेकिन शहनाज़ की फैनफॉलोइंग बड़े स्टार से कम नहीं है. हाल ही में सोशल मीडिया पर शहनाज गिल ने इमोशनल सॉन्ग गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ गई.
शानदार आवाज़ की मल्लिका शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस को सिंगर बी प्राक द्वारा गाया गया गाना ‘खाली खाली खाली पनिया वर्गी जिंदगी’ गाते हुए दिखाई दे रही हैं.
इस वीडियो में शहनाज ब्लैक कलर की कैजुअल टीशर्ट में नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है और मिनिमल मेकअप किया है.
शहनाज गिल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते ही चंद पलों में वायरल हो गया है. कुछ ही घंटों में एक्ट्रेस के इस वीडियो को 3 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस जमकर शहनाज़ के इस वीडियो पर रिएक्ट कर अपना प्यार लुटा रहे हैं, खासकर सिडनाज के चाहने वाले.
एक्ट्रेस के चाहनेवालों को उनका ये गाना काफी पसंद आ रहा है. कुछ फैंस कमेंट करके उनसे पूछ रहे है कि “क्या ये गाना सिद्धार्थ शुक्ल के लिए था.”
जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस 13’ के दौरान शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच दोस्ती हुई थी. बिग बॉस के घर के अंदर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा था. शो के बाद बतौर कपल फंस बहुत पसंद करते थे. मिडिया में ऐसी ख़बरें सुनने को आ रही थी कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला शादी करने वाले थे लेकिन बदकिस्मती से 2 सितंबर 2022 को सिद्धार्थ का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.