Close

शिल्पा शेट्टी ने माना गलती हुई, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘गलतियां की हैं, लेकिन इट्स ओके.‘(Shilpa Shetty admits to making a mistake, writes in her post, ‘made a mistake, but it’s ok’)

शिल्पा शेट्टी पिछले काफी दिनों से मुश्किलों में घिरी हुई हैं. पोर्नोग्राफी केस में पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा अपनी ज़िंदगी के सबसे बुरे दौर से गुज़र रही हैं. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा को भी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और लोगों ने उन्हें इतनी खरी खोटी सुनाई कि उन्होंने न सिर्फ सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, बल्कि डांस रियलिटी शो के जज की कुर्सी से भी गायब रहीं. लेकिन अब शिल्पा धीरे धीरे खुद को संभाल रही हैं. शो में वापसी के बाद अब वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो गई हैं. हाल ही में, शिल्पा शेट्टी ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और कुछ ऐसा लिख दिया है कि उनका ये पोस्ट सुर्खियों में आ गया है.

'ज़िंदगी में गलतियां तो होंगी ही'

Shilpa Shetty

दरअसल शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक किताब का एक पेज शेयर किया है, जिसमें जीनव में की गईं गलतियों के बारे में बात की गई है. इस पेज पर सोफिया लॉरेन की लिखी लाइनें हैं, जिसमें लिखा है कि ‘गलतियां उस उधार की तरह होती हैं जिनकी कीमत हम जिंदगी भर चुकाते हैं.' गलतियों के बारे में उस पेज पर आगे लिखा है, 'जब तक हम छोटी-मोटी गलतियां न करें तब तक लाइफ इंटरेस्टिंग हो ही नहीं सकती. बस हमें कोशिश करनी चाहिए कि वो गलतियां या गलती इतनी खतरनाक न हों, जिससे दूसरों को दुख पहुंचे. ज़िंदगी में गलतियां तो होंगी ही.'

‘गलतियां की हैं लेकिन इट्स ओके.'

Shilpa Shetty


शिल्पा शेट्टी ने इस पेज के साथ एक एनिमेटेड स्टिकर लगाया है, जिस पर लिखा है- ‘गलतियां की हैं लेकिन इट्स ओके.‘ इससे पहले शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कैप्शन में लिखा- ‘हर पल को जियो.'

'हम अक्सर अपनी गलतियों को भुला देना चाहते हैं'

Shilpa Shetty


किताब के इन लाइन्स में आगे लिखा था, 'हम अक्सर अपनी गलतियों को भुला देना चाहते हैं या उन गलतियों को अपने सबसे दिलचस्प, चुनौतीपूर्ण अनुभवों के रूप में देख सकते हैं. इसलिए नहीं कि हमने गलतियां कीं, बल्कि इसलिए कि हमने उन गलतियों से बहुत कुछ सीखा. मुझसे गलतियां होंगी. मैं खुद को माफ कर दूंगी और मैं उनसे सीखूंगी.'

शिल्पा ने पहले लिखा था, 'जिंदगी के हर पल को एन्जॉय करना चाहिए'

Shilpa Shetty

शिल्पा शेट्टी पिछले कुछ दिनों इंस्टाग्राम स्टोरी पर मोटिवेशनल किताब के कोटेशन शेयर कर रही हैं. इससे पहले भी शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पॉजिटिव सोच वाला कोट शेयर किया था. तब भी शिल्पा ने एक किताब की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "हम अपनी जिंदगी में पॉज बटन को नहीं दबा सकते हैं. हर दिन काउंट होता है. फिर चाहे हम मुश्किल समय में हों या फिर अच्छे समय में. कई बार हमें कुछ चीजों को वक्त पर छोड़ देना चाहिए, खासकर तब जब हम स्ट्रेस महसूस करें. चाहे कुछ भी हो जाए, जिंदगी कभी रुकती नहीं है, चलती रहती है. हमारे पास केवल एक टाइम ही तो है, बाकी कुछ नहीं है. इसलिए अच्छा यही है कि हम हर मोमेंट को जीएं, ताकि हमारे हाथ से समय न निकल सके.' शिल्पा ने अपने इस मोटिवेशनल कोट में भी लिखा, 'हर पल जियो'.

Share this article