Close

शिल्पा शेट्टी को बेटे और पति ने दिया ख़ास बर्थडे सरप्राइज़, देखें पिक्स (Shilpa Shetty got birthday surprise from Hubby Raj and Son Viaan)

Birthday Surprise- करीब़ 25 साल पहले बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करनेवाली हॉट और ग्लैमरस अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आज 43 साल की हो गई हैं. जबरदस्त एक्टिंग, फिटनेस और सेक्सी लुक के साथ-साथ अपने अफेयर की वजह से भी शिल्पा का नाम बॉलीवुड में काफ़ी फेमस हुआ. यूं तो हर साल 8 जून को शिल्पा अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं, लेकिन इस बार उनके पति राज कुंद्रा और बेटे वियान कुंद्रा ने स्पेशल सरप्राइज़ देकर शिल्पा के बर्थडे को और भी स्पेशल बना दिया है. बर्थडे पर मिले इस सरप्राइज़ की कुछ तस्वीरें शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. आप भी देखें पिक्स... यह भी पढ़ें: Happy Birthday: ग्लैमरस और हॉट शिल्पा शेट्टी से जुड़े ये राज़ नहीं जानते होंगे आप      

Share this article