
ख़ूबसूरत शिल्पा शेट्टी ने दुल्हन का बोल्ड अंदाज़ पेश किया रैंप पर. गोल्डन वर्क वाले ब्रोकेड गाउन में शिल्पा लग रही थीं कमाल की. दिल्ली में चल रहे एफडीसीआई इंडिया कूटुर वीक में शिल्पा जब उतरीं रैंप पर तो लोगों की निगाहें उन पर जा टिकीं. डिज़ाइनर मोनीषा जयसिंह के लिए शिल्पा ने रैंप वॉक किया.

शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं, लेकिन जब उनसे फैशन को लेकर सवाल पूछा गया, तो शिल्पा ने कहा "स्टाइल निजी होना चाहिए. मैंने अपने करियर में बहुत-सी गलतियां की, लेकिन बहुत कुछ सीखा. अनुभव ऐसी चीज़ है, जिसे ख़ुद लाया नहीं जा सकता और मुझे यह सचाई पसंद है कि मैंने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है."
यह भी पढ़ें: संजय दत्त हुए 58 के, किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है उनकी लाइफ, देखें उनके अनदेखे पिक्चर्स

https://www.instagram.com/p/BXHh5j6BKNq/?taken-by=theshilpashetty
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.