शिल्पा शेट्टी इन दिनों लाइफ के सबसे बुरे दौर से गुज़र रही हैं. पति राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी वीडियोज़ के मामले में गिरफ्तारी के बाद उन्हें काफी कुछ सहना पड़ा. उन्होंने सोशल मीडिया, शोज़, मीडिया सबसे दूरी बना ली थी. हालांकि राज कुंद्रा अब भी जेल में हैं, लेकिन शिल्पा धीरे-धीरे नॉर्मल लाइफ में वापस आ रही हैं.
तमाम मुश्किलों के बीच पिछले दिनों ही शिल्पा ने अपने घर पर धूमधाम से गणपति बाप्पा का स्वागत किया और अपने बच्चों के साथ ही गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट किया. और गणपति विसर्जन के बाद अब शिल्पा शेट्टी माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंच गई हैं, जिसकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इन फोटोज़ में आप देख सकते हैं कि शिल्पा घोड़े पर बैठकर माता के दरबार की ओर आगे बढ़ती नज़र आ रही हैं. इस बीच वो लगातार माता के जयकारे भी लगा रही थीं. शिल्पा ने कहा कि माता के दरबार में पहुंचकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और बताया कि बहुत दिन बाद उन्हें माता वैष्णो देवी का बुलावा आया है.
खबरों के अनुसार शिल्पा ने मां वैष्णो देवी भवन जाने के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया था, लेकि धुंध के कारण हेलीकॉप्टर सेवा रद्द कर दी गई है, जिसके बाद शिल्पा शेट्टी को घोड़े और पैदल ही भवन की ओर रवाना होना पड़ा.
बता दें कि शिल्पा शेट्टी माता वैष्णो देवी की भक्त हैं और जब भी मौका मिलता है, वो माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंच जाती हैं और चूंकि फिलहाल वो मुसीबतों से घिरी हैं, तो कहा जा रहा है कि वो मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचकर उनसे इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकालने की प्रार्थना करने गई हैं.
बता दें कि शिल्पा की ईश्वर में भीत ज़्यादा आस्था है और वो हर त्योहार पर विधिवत पूजा-प्रार्थना करती हैं. इससे पहले गणेश चतुर्थी के मौके पर भी शिल्पा पूरे श्रद्धाभाव से अपने घर ‘गणपति बप्पा’ लाई थीं और उनसे अपनी सभी कष्टों को दूर करने की प्रार्थना की थी. भले ही वो मुसीबतों से घिरी हुई हों, लेकिन इस साल भी उन्होंने गणेश चतुर्थी उतने ही धूमधाम से मनाया, जैसे हर साल मनाती थीं. और अब शूटिंग से वक्त निकालकर वो माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंच गई हैं.
इधर दूसरी तरफ उनके पति राज कुंद्रा की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. राज कुंद्रा के खिलाफ 1500 पेजों की चार्जशीट दाखिल की गई है और बताया जा रहा है कि अब उनकी परेशानी और बढ़ने वाली हैं, क्योंकि मुंबई की क्राइम ब्रांच टीम ने मजिस्ट्रेट अदालत के सामने राज कुंद्रा के खिलाफ जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें उनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि राज कुंद्रा को सज़ा होगी ही.