शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो हर फेस्टिवल धूमधाम से मनाती हैं और फेस्टिवल सेलिब्रेशन में उनका पूरा परिवार भी शामिल होता है. शिल्पा फेस्टिवल सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. इंडियन फेस्टिवल के प्रति उनका ये उत्साह उनके फैंस को बेहद पसंद आता है.
आज जबकि देश भर में गुरु पूरब (Guru Purab) धूमधाम से मनाया जा रहा है, ऐसे में शिल्पा शेट्टी भी आज अपनी पूरी फैमिली के साथ गुरु पूरब मना रही हैं. वो पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) और दोनों बच्चों के साथ गुरुद्वारा (Shilpa Shetty visits Gurudwara) पहुंचीं, जिसके फोटोज़ और वीडीयोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
इस दौरान शिल्पा शेट्टी सिंपल से सलवार सूट में दिखीं. व्हाइट कलर के कुर्ते और रेड सलवार में शिल्पा दुपट्टे से सर ढके हुए नजर आईं, जबकि उनकी बेटी समिषा (Shilpa Shetty's daughter Samisha) भी रेड कलर के सलवार सूट में बेहद क्यूट लग रही थीं. इस मौके पर उनके पति राज कुंद्रा और बेटे विहान (Vihan) भी मौजूद थे.
शिल्पा ने अपनी पूरी फैमिली के साथ गुरुद्वारे में मत्था टेका (Shilpa Shetty seeks blessings at gurudwara) और आशीर्वाद लिया. इस दौरान शिल्पा ने पैपराजी को जमकर पोज़ भी दिया. शिल्पा शेट्टी की ये तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस शिल्पा के इस संस्कारी अवतार की खूब तारीफ कर रहे हैं और उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही कॉमेंट सेक्शन में वाहेगुरु से सबकी सलामती की दुआ भी मांग रहे हैं.
इससे पहले सुबह शिल्पा ने अपनी बेटी के साथ वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें शिल्पा बेटी समीषा को गोद में लेकर एक्सरसाइज करती नजर आ रही थीं. इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा- "मेरा सोमवार से रविवार तक का मोटिवेशन- मेरे बच्चे. मैं अपने दोनों बच्चों के लिए हेल्दी और फिट रहना चाहती हूं.."